राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने छुरिया विकासखंड के प्राथमिक शाला मोहगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कक्षा में पढ़ रहे छोटे बच्चों से बात की और अध्ययन-अध्यापन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कक्षा 5वीं के बच्चों से गुणा हल करने के लिए कहा। कक्षा 5वीं के बच्चे ने बहुत सरल तरीके से गुणा को हल किया। इस पर कलेक्टर ने ताली बजाकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने स्कूल में चल रहे संपर्क डिवाईस के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्मार्ट टीवी के माध्यम से संपर्क डिवाईस का उपयोग करने कहा। उन्होंने संपर्क डिवाईस को चलाकर भी देखा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरूप्रीत कौर उपस्थित थी।