कोरबा कोरबा शहर में भारतीय जनता पार्टी कोसाबाड़ी मंडल द्वारा कोरबा जिले के रिसदी क्षेत्र में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ, प्रदूषण, स्ट्रीट लाइट, राखड़ डंपिंग के साथ जनता के समस्यों को लेकर प्रशासन व बालको को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नही करने के विरोध में चक्काजाम किया गया, चक्काजाम को देखते हुए प्रशासन ने वाहनों का रूट परिवर्तन कर दिया,
मडंल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, वार्ड पार्षद अजय गौड़ के नेतृत्व में ये आंदोलन हुआ, 3 घँटे चक्काजाम प्रशासन, बालको प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त हुआ, इस चक्काजाम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, कोरबा जिला नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, पूर्व महामंत्री नवीन पटेल, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के मनोज पराशर, श्याम लाल मरावी मंडल महामंत्री सुमन सोनी, राजेश सोनी, डॉ. राकेश राठौर, रमा मिरी, चंदन सिंह, पंकज देवांगन, कालिंदी राठौर, स्वाति कश्यप, पुष्पकला साहू, बद्री अग्रवाल, सूर्यदीप कुर्रे, विशु बहादुर सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि परसाभाटा चौक से रिसदी होते हुए लगातार बालको की राखड़ परिवहन की गाड़ी चल रही है, गाड़ी द्वारा राखड़ परिवहन करते समय सड़को पर राखड़ को गिराया जाता है जिससे आम जनों का उस सड़क पर आवागमन करना दुर्गम हो गया है,
लगातार दुर्घटना का डर इस सड़क पर बना रहता और लगातार दुर्घटना हो भी रही है उसके बाद भी बालको प्रबन्धन धड़ल्ले से राखड़ परिवहन कर रही है अगर बालको प्रबंधन अपनी मनमानी करेगा तो आने वाले दिनों में बालको के मुख्य द्वार पर तालाबंदी की जाएगी, इस अवसर पर तहसीलदार साहु, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह, निरीक्षक विवेक शर्मा सहित बालको के अधिकारी उपस्थित रहे।