'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' बॉक्स ऑफिस पर जैसा भी परफॉर्म कर रही हो लेकिन इसके डायरेक्टर को एक चीज के लिए माफी मांगनी पड़ गई। राज शांडिल्य ने एक बयान जारी किया है और उसमें मैडॉक फिल्म्स से अपनी मूवी में 'स्त्री' के किरदार और डायलॉग का बिना इजाजत इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगी है। साथ ही मूवी से उस हिस्से को भी हटाने की बात कही है।राज शांडिल्य ने पोस्ट में लिखा, 'मैं राज शांडिल्य, फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का डायरेक्टर अपनी ओर से और सुपर कैसेट्स इंडिया लिमिटेड, बालाजी मोशन पिक्चर्स और फिल्म के निर्माता वकाओ फिल्म्स की ओर से, मैडॉक फिल्म्स की फ्रेंचाइजी स्त्री के कैरेक्टर और डायलॉग्स फिल्म में बिना इजाज के इस्तेमाल करने के लिए लिए ईमानदारी से और बिना शर्त माफी मांगता हूं। इस उल्लंघन के परिणामस्वरूप मैडॉक फिल्म्स और उनकी फ्रेंचाइजी को हुए किसी भी नुकसान के लिए हमें गहरा खेद है।'
फिल्म से हटा लिया जाएगा कंटेंट
आगे लिखा, 'हम इस मसले को सुधारने के लिए काम कर रहे हैं और अपनी फिल्म से सभी कंटेंट को हटाने की कोशिश में हैं, जिससे उल्लंघन हुआ है, और मैडॉक फिल्म्स स्त्री के कैरेक्टर और डायलॉग्स का इस्तेमाल किया है। हमारा प्रयास है कि यह प्रक्रिया मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 तक पूरी हो जाए। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि भविष्य में दोबारा ऐसा न हो।'
'स्त्री' से नहीं है कोई संबंध
उन्होंने यह भी साफ किया कि 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' 'स्त्री' और 'स्त्री 2' से जुड़ा नहीं है। उन्होंने लिखा, 'इसके अलावा, हम स्त्री, स्त्री 2 या किसी भी संबंधित कैरेक्टर में किसी भी तरह के अधिकार का दावा नहीं करते हैं।'