बिलासपुर । यूनाईटेड शोतोकान कराते-टू इंडिया के तत्वाधान में विशाखापट्नम में 7 से 9 जनवरी 2022 तक आयोजित 5वीं अंतर्राष्ट्रीय कराते चैंपियनशिप में जिला बिलासपुर के खिलाडिय़ों ने 10 पदक अर्जित किया है।
सभी विजेता खिलाडिय़ों नेे आज संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग एवं कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर से सौजान्य मुलाकात की। संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने विजेता खिलाडिय़ों को उनके शानदार प्रदर्शन पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विजेता खिलाडिय़ों में खुशी विजय ने स्वर्ण पदक, किरण साहू ने 2 रजत पदक, सूरज साहू ने 1 रजत, 1 कांस्य पदक, वैषणवी स्वर्णकार ने रजत पदक, श्रीयान्शी स्वर्णकार रजत पदक, दुर्गेश्वरी कुर्रे रजत पदक, मेधाराम कांस्य पदक व श्रीजन गिरीश मिश्रा ने कास्यं पदक अर्जित किया। इस चैंपियनशीप में जिला बिलासपुर से मोहित राम एवं हर्षिका ने भी प्रतिनिधित्व किया।
इस दौरान मार्शल आर्ट अकादमी बिलासपुर के अध्यक्ष श्री डॉ. आर. साहू एवं सचिव श्री दीपक साहू, मार्शल आर्ट अकादमी की ओर से कोच श्री विवेक कुमार यादव, श्रीमती कामिनी स्वर्णकार, श्री अतुल स्वर्णकार एवं श्री विजय आदि उपस्थित थे।