मुंबई । फिल्म 'केजीएफ2' के हिंदी वर्जन ने अभी तक 350 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है और फिल्म अब भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। कन्नड़ स्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसे रिलीज किए हुए 17 दिन का वक्त बीत चुका है । ऐसे में अब फिल्म को लेकर जानकारी सामने आ रही है कि इसने नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 350 करोड़ का आंकड़ा पार कर 353 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया है।
ऐसे में माना जा रहा है कि ये फिल्म ‘बाहुबली-द कनक्लूजन’ के लाइफटाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में भी सबसे ज्यादा का कलेक्शन किया है। ये कन्नड़ में सबसे ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि इसने इसके आगे की 12 फिल्मों के कंबाइन्ड कलेक्शन से भी ज्यादा कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो ‘केजीएफ’ का एक चौथाई बिजनेस भी अब तक किसी और फिल्म ने नहीं किया है। ‘केजीएफ 2’ ओपनिंग ग्रॉस वीकेंड में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।
इसने ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने 552 करोड़ का कलेक्शन किया था। अपने इस कलेक्शन के साथ ही उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर ‘बाहुबली-2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इतना ही नहीं जितना कलेक्शन इस फिल्म के हिंदी डब वर्जन ने कर लिया। इतना साउथ की किसी भी फिल्म ने नहीं किया। आपको याद हो कि ‘केजीएफ 2’ ने रिलीज से पहले ही 60 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। इसकी एडवांस बुकिंग भी लोगों ने जमकर की थी, जिससे 60 करोड़ का बिजनेस फिल्म ने बिना रिलीज हुए ही कर लिया था।