मगरलोड। जेम पोर्टल के जरिए स्कूल के लिए की गई बेंच-टेबल की खरीदी में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार का खेल खेला गया. सौ सेट की बजाए आपूर्तिकर्ता ने केवल 50 सेट गुणवत्ताहीन बेंच-टेबल की आपूर्ति की गई, लेकिन जिम्मेदारों ने बिना जांच-परखे भुगतान कर दिया गया. सूचना के अधिकार से हुए इस खुलासे के बाद शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने कलेक्टर से शिकायत की, लेकिन अब तक जांच शुरू नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार, धमतरी जिला के मगरलोड भैंसमुड़ी नगर पंचायत में वर्ष 2019-20 में 100 सेट बेंच टेबल का ऑर्डर महादेव ट्रेडर्स, रायपुर से खरीदी के लिए जेम पोर्टल के माध्यम से पार्षद निधि से खरीदने आर्डर दिया गया था. इस पर जनवरी 16 जनवरी 2020 को मगरलोड शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 100 सेट प्रदान करने की जगह गुणवत्ताहीन 50 सेट की आपूर्ति की गई.