'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' प्रोमो: सूर्य कुमार यादव ने खोली रोहित शर्मा की पोल, खली बनकर पहुंचे सुनील ग्रोवर
Updated on
02-10-2024 01:50 PM
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2' में इस वीकेंड धमाल मचने वाला है। सीजन के तीसरे एपिसोड में क्रिकेट के मैदान के धुरंधर कपिल की टीम के साथ मिलकर हंसी-ठहाकों की गुगली डालने वाले हैं। पिछले सीजन की तरह इस बार भी टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कैप्टन रोहित शर्मा अपनी पलटन के साथ शो में आ रहे हैं। इस दौरान रोहित के साथ ही सूर्य कुमार यादव, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और शिवम दुबे वर्ल्ड चैंपियन बनने के मजेदार किस्से सुनाने वाले हैं। मेकर्स ने बुधवार को इस एपिसोड का प्रोमो भी रिलीज कर दिया है।
करीब सवा मिनट के प्रोमो वीडियो में रोहित शर्मा की पोल खुलते हुए देखते हैं, जहां पता चलता है कि वह टीम के सबसे बड़े 'गजनी' हैं। अर्चना पूरन सिंह के सवाल पर शिवम दुबे ने रोहित की ओर इशारा कर कहा कि टॉस के टाइम वो थोड़ा नाम-वाम भूल जाते हैं। इस पर सूर्य कुमार यादव ने कहा कि नाम नहीं, वो सिक्का ही भूल जाते हैं।
रोहित शर्मा की हाजिर जवाबी से दंग रह गए कपलि शर्मा
प्रामो की शुरुआत में कपिल कहते हैं कि रोहित भाई जब आप पिछले सीजन में आए थे तो वर्ल्ड कप के रनर-अप थे। अब विनर बनकर आए हो, आपको नहीं लगता कि हमारा शो आपके लिए लकी है। इस पर रोहित भी हाजिर जवाब देते हैं। वह कहते हैं, 'आप भी तो ये मानो कि जब मैं पिछली बार इस शो में आया था, उसके बाद आपका शो नंबर-1 बन गया।'
द ग्रेट खली बनकर आए सुनील ग्रोवर
प्रोमो वीडियो में हमें कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक की भी झलक मिलती है, जो सनी देओल और धर्मेंद्र के गेटअप में खिलाड़ियों के बीच पहुंचते हैं। जबकि सुनील ग्रोवर द ग्रेट खली बनकर पहुंचे हैं, जिसे देखकर ही सबकी हंसी छूट जाती है।
रोहित ने सुनाया वर्ल्डकप फाइनल के बाद का किस्सा
शो में रोहित शर्मा वर्ल्डकप फाइनल के बाद मस्ती और रोमांच का खुलासा किया। वह शो में बताएंगे कि बारबाडोस से उनके डिपार्चर में तूफान के कारण देरी हो रही थी। ऐसे में हर खिलाड़ी को अपने होटल के कमरे में 15 मिनट तक ट्रॉफी की 'देखभाल' करनी पड़ी। रोहित ने हंसते हुए कहा, 'कुछ लड़के इसके साथ सोए, सेल्फी ली...' जब उनसे पूछा गया कि सबसे बेहतर कौन था, तो सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी की एक चुटीली तस्वीर सामने आई, जिसमें ट्रॉफी उनके बीच आराम से रखी हुई थी।
अर्शदीप ने खोला मां-पापा के वॉट्सऐप का भेद
दूसरी ओर, अर्शदीप सिंह को ट्रॉफी के साथ उतना समय नहीं मिला। उन्होंने बताया, '10 मिनट के लिए, यह मेरे माता-पिता के साथ था। मेरे पिताजी इसे वॉट्सऐप ग्रुप पर शेयर कर रहे थे, और मेरी मां ने इसे अपना वॉट्सऐप स्टेटस बना लिया। मैं इसके साथ केवल 1 या 2 तस्वीरें ही ले पाया।'
अक्षर पटेल और अंग्रेजी में इंटरव्यू
अक्षर पटेल ने बताया, 'जब तक हम भारत वापस नहीं आए, तब तक हमें इसका एहसास नहीं हुआ। लेकिन शायद सबसे बड़ा आश्चर्य? अंग्रेजी में इंटरव्यू देना था! मोहम्मद सिराज ने मुझसे कहा कि डीके (दिनेश कार्तिक) भाई ने मेरा इंटरव्यू अंग्रेजी में लिया। बहुत सारे लोग अंग्रेजी बोलते हैं, मुझे नहीं पता कि हमें क्यों चुना गया!'
शिवम दुबे ने कही दिल छू लेने वाली बात
शिवम दुबे ने इस हंसी-मजाक में एक दिल को छू लेने वाली बात कही। उन्होंने कहा कि सारे जश्न के बाद, वह बस मुंबई वापस लौटना चाहते थे और अपने पिता को गले लगाना चाहता थे।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
भोपाल : भारत का मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो, ज़ी टीवी का सारेगामापा, अपने बेहतरीन टैलेंट, शानदार एंटरटेंनमेंट और प्रेरणा देने वाली कहानियों से हमेशा दर्शकों को बांधे रखता है। इस शो…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…