पिछले साल मार्च अप्रैल का वीडियो
मंडलेश्वर के विकासखंड शिक्षा अधिकारी बसंत वर्मा ने बताया कि महात्मा गांधी बालक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य जितेंद्र सोनी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। प्राचार्य सोनी ने बताया कि 1.11 मिनट का यह वीडियो पिछले साल मार्च-अप्रैल का है। जिसमें छात्रावास अधीक्षक बच्चों को किसी शरारत के लिए मुर्गा बनाकर पीटते हुए दिख रहे हैं।
पीड़ित छात्रों का कहना
उन्होंने बताया कि बच्चों के बयान लिए गए हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि अधीक्षक शराब के नशे में थे और उन्होंने गालियां भी दी थीं।
डेढ़ साल बाद ही क्यों वायरल हुआ वीडियो
बच्चों ने बताया कि पीटने के दौरान छात्रावास अधीक्षक शराब के नशे में भी थे। उन्होंने अपशब्द भी कहे थे। डेढ़ साल पुराने इस वीडियो के वायरल होने के पीछे भी हॉस्टल अधीक्षक की उसके अधीनस्थों के साथ खींचतान की बात सामने आई है।