चंद्रमा तो सूरज को खा रहा है... सूर्य ग्रहण पर माया से लेकर यूनानी सभ्यता में थी डरावनी मान्यताएं, जानें
Updated on
28-03-2024 01:54 PM
वाशिंगटन: सूरज ग्रहण सदियों से लोगों के लिए विस्मय, आश्चर्य और भय की वजह रहा है। ये बात एक लंबे वक्त तक लोगों को डराती रही कि आखिरकार ऐसा कैसे हो जाता है कि दिन में अंधेरा छा जाता है और एक अजीब माहौल हो जाता है। 8 अप्रैल को अमेरिका में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखने वाला है। पूर्ण सूर्य ग्रहण के बारे में दुनिया की प्राचीन संस्कृतियों, पौराणिक कथाओं और परंपराओं में कई तरह की बातें रही हैं। आखिर प्राचीन समय में लोग दिन में सूरज को ढंकते और अंधेरा होते हुए देखकर क्या सोचते थे।