बीजापुर। बीजापुर में लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। बाढ़ और आपदा से निपटने नगर सेना की टीम पूरी मुस्तैदी के साथ फील्ड से नजर आ रहे हैं। लोगों की जिंदगी बचाने में नगर सेना की टीम लगातार सराहनीय कार्य कर रहे है। इसी क्रम में 25 जुलाई के बेलनार के 75 वर्षीय पोयामी उद्दे की स्वास्थ्य खराब होने पर बेहतर ईलाज के लिए सतवा घाट पर नदी पार कराते हुए अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही बेलनार सिलगेर के 70 ग्रामीणों को भी नदी पार करवाकर सुरक्षित स्थानों में पहुंचाया।
वहीं सरपंच रामलाल नेताम की सूचना पर मृतक सागर नेताम पिता फागु ग्राम सिलगेर के परिजनों सहित लगभग 90 ग्रामीणों को (सतवा घाट) इन्द्रावती नदी से पार कराया। एक अन्य घटना स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सूचना मिलने पर ग्राम पेद्दाकवाली, मे नवजात शिशु एवं उनके माता-पिता को सुरक्षित नदी पार कराया और स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।
बाढ़ बचाव दल मे नगर सेना के टीम में जिल्यूस तिर्की, कृष्ण कुमार राव, संदीप भगत, संदीप देवर, छन्नू राम माड़वी, लेखराम सोड़ी, संतोष चापड़ी, मनोज कलमू, रामलाल पोड़ियाम, कृष्ण कुमार चालकी, इंदर मांझी, रमेश कुंजाम, रामचन्द्र पवार, दशरू कुंजाम, मनीराम, सुरेश मोड़ियम एवं मुन्नाराम उरसा अलग-अलग टीम में मौजूद थे।