भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइट्स को इस साल मिली धमकियों ने बनाया रिकॉर्ड, NIA भी कर रही जांच

Updated on 19-10-2024 02:52 PM
नई दिल्ली: आए दिन विभिन्न भारतीय एयरलाइंस की फ्लाइटों को टारगेट कर इन्हें बम से उड़ाने की धमकी देने वाले मामले में इस साल अभी तक 400 से अधिक धमकियां मिल चुकी हैं। जो की ऑल टाइम रिकॉर्ड बन गया है। गनीमत है कि सभी हॉक्स रहीं। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इससे पहले कभी भी एक साल में इतने अधिक धमकी भरे कॉल और मैसेज नहीं मिले। जितने इस साल 17 अक्टूबर तक मिल चुके हैं। जबकि अभी तो साल पूरा होने में करीब ढाई महीना बाकी बचा है।

कई प्लेटफॉर्म से मिल रही धमकियां

डिजिटल युग में अधिकतर धमकियां ई-मेल, ट्विटर या सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से मिल रही हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए इसकी जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए भी जुट गई है। ताकि एक तरह से 'फ्लाइट टेरर' फैलाने वाले इस मामले की तह तक जाकर जांच की जा सके कि कहीं इसमें किसी आतंकवादी संगठन या अन्य विदेशी ताकतों का तो हाथ नहीं। वैसे, एनआईए का कहना है कि उनकी तरफ से अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन एजेंसी अपने स्तर पर भी इसकी जांच कर रही है।

धमकी देने के पीछे कौन?

सुरक्षा एजेंसियों ने अभी तक इस बात का कोई खुलासा नहीं किया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से फ्लाइटों को बम से उड़ाने की जो धमकियां मिल रही हैं, उसमें विदेश से ऑपरेट किए जा रहे किसी आतंकवादी संगठन या अन्य का हाथ है। लेकिन मामले में जिस तरह से आए दिन भारतीय एयरलाइंस को ही टारगेट कर धमकियां दी जा रही हैं, उससे एजेंसियां इस बात से इंकार भी नहीं कर रही हैं। एजेंसियों का कहना है कि फिलहाल इस बारे में हमारी तरह से पाकिस्तान या अन्य किसी देश से ऑपरेट किए जा रहे किसी संगठन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। हर एंगल को ध्यान में रखते हुए तफ्तीश की जा रही है। इसी के बाद पुख्ता तौर पर किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

इस साल ज्यादा आए ऐसे मामले

मामले में सिक्योरिटी एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि पिछले फ्लाइटों को बम से उड़ाने वाली धमकियां पिछले साल भी खूब मिली थी, लेकिन धमकी वाला यह आंकड़ा इस साल अभी तक मिली धमकियां से काफी कम रहा था। इस साल 17 अक्टूबर तक ही यह आंकड़ा 400 को पार कर गया है। इसमें भी अभी तक जून में सबसे अधिक करीब 100 धमकियां मिली थी, जबकि इसके बाद अभी तक दूसरे नंबर पर अक्टूबर का महीना चल रहा है। जिसमें अभी तक तकरीबन 94 धमकियां मिल चुकी हैं। जबकि महीना पूरा होने में अभी 14 दिन बाकी बचे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापू राममोहन नायडू ने भी एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी। मंत्रालय के सचिव वुमलुनमंग वुअल्नम भी संसद की स्थायी समिति के सामने पेश हुए थे। साथ ही ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) लगातार इस मामले को लेकर बैठकें कर रही है कि आखिर इसका समाधान कैसे निकाला जाए।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
भाजपा की सहयोगी पार्टी तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अडाणी रिश्वत मामले पर प्रतिक्रिया दी है। नायडू ने विधानसभा में कहा कि…
 23 November 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे।महाराष्ट्र की 288…
 23 November 2024
देश के उत्तरी राज्यों के साथ अब मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी ठंड का असर बढ़ता जा रहा है। शनिवार को राजस्थान और मध्य प्रदेश के 18 शहरों में…
 23 November 2024
दिल्ली 5 दिन बाद शुक्रवार शाम को फिर गैस चैंबर में तब्दील हो गई। शनिवार सुबह 6 बजे भी दिल्ली के 9 इलाकों में प्रदूषण गंभीर कैटेगिरी में रिकॉर्ड किया…
 22 November 2024
नई दिल्ली : भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ करेंगे। इसकी घोषणा सहकारी संस्था इफको, भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालयऔर अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन द्वारा संयुक्त रूप…
 22 November 2024
शराब नीति केस में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर गुरुवार दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने ED को नोटिस जारी किया। इसमें जांच एजेंसी से…
 22 November 2024
भाजपा ने गुरुवार को कहा अडाणी ग्रुप के खिलाफ अमेरिकी केस में नामित चारों राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं थी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और तमिलनाडु में उसकी सहयोगी पार्टी…
 22 November 2024
झुंझुनूं में श्मशान घाट में चिता पर लेटा व्यक्ति जिंदा हो गया। हालांकि, 12 घंटे बाद जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, जिंदा युवक को मृत…
 22 November 2024
उदयपुर में डंपर ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में 5 युवकों की मौत हो गई। मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी था। हादसा रात गुरुवार करीब 12…
Advt.