खाद्य विभाग के अधिकारी ने दी थाने से लेकर एसपी तक को की शिकायत

Updated on 18-01-2022 06:49 PM

बिलासपुर जिले को प्रदेश की न्यायधानी कहा जाता है और प्रदेश के न्याय का मंदिर भी बिलासपुर में ही स्थित है, लेकिन पिछले कुछ समय मे न्यायधानी न्याय के नाम से कम और अपराधों के नाम से ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है, बिलासपुर एक बार सुर्खियों में तब आया जब पिछले दिनों मस्तूरी में कांग्रेसी नेता के घर पर दिन दहाड़े हथियारबंद लोगों ने डकैती डाल दी, डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस की सांस ऊपर नीचे होने लगी जिसके बाद महकमे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे थे,

लेकिन बिलासपुर पुलिस जिस ततपरता से अपराध होने के बाद मौके पर पहुंचती है उतनी ततपरता से शिकायतों का निवारण या उसपर कर्रवाई क्यों नहीं होती ये समझने वाली बात है, बिलासपुर जिले के खाद्य विभाग में पदस्थ सहायक खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह द्वारा पिछले साल दिसंबर के आखिरी दिनों में आवेदन दी गई थी कि, चार संदिग्धों द्वारा उनके मकान की रेकी की जा रही है,

 और अलग अलग तरीको से चार अज्ञात लोग उनके घर में रहने का फायदा उठाकर घर में घुसने की कोशिश करते हैं, एक अज्ञात तो मकान का नाम पढ़कर पीछे से उसी नाम को पुकार रहा था और घर में घुसने की कोशिश कर रहा था, उसके बाद अगले दो दिनों तक दो अलग अलग व्यक्तियों ने घर आकर कहा कि.., यह घर 15 साल पहले हमने बनाया था और हमे मकान मालिक से मिलने अंदर आने दो, बात यहीं पर खत्म नहीं हुई उसके अगले दिन एक मोटरसाइकिल आई जो करीब आधे घंटे से ज्यादा उनके घर के सामने खड़ी रही, मोटरसाइकिल सवार झाडिय़ों के पास खड़ा रहा और रेकी करता रहा, जब उस मोटरसाइकिल का नम्बर सीसीटीवी के जरिए निकाला गया

 और खोजा गया तो मोटरसाइकिल नम्बर ष्टत्र10 श्वश्व 1954 फज़ऱ्ी होने होने की जानकारी मिली, जिसके बाद अधिकारी का शक यकीन में परिवर्तित हो गया, सहायक खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह द्वारा सिविल लाइन थाने में शिकायत की गई उसी दिन थाना प्रभारी शनिप रात्रे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव गए और वो होम आइसोलेशन में चले गए, लेकिन काम सिर्फ थाना प्रभारी करें ऐसा भी नहीं है लेकिन शिकायत को किनारे रख दिया गया, उसके बाद फिर दो दिन बाद सहायक खाद्य अधिकारी के घर पर शाम के वक्त कुछ उन्ही संदिग्धों को घूमते देखकर ओंकार सिंह अगले दिन एसपी ऑफिस पहुंचे जहां उन्होंने ने एसपी पारुल माथुर को सारी बातें बताई जिसपर एसपी मेडम ने ततपरता से सिविल लाइन का प्रभार सम्भाल रहे

निरीक्षक कलीम खान को फोन लगाया और मामले की गम्भीरता सेजांच के निर्देश दिए, लेकिन एक बार फिर सिविल लाइन पुलिस द्वारा इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया, इस बीच मस्तूरी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई डकैती से बिलासपुर में हड़कंप मच गया, इधर शाम को सीएसपी सिविल लाइन मंजुलता बाज को शिकायत के मामले से फिर अवगत कराया गया तो उन्होंने एसआई संजय बरेठ को बुलाकर जांच करने की बात कही.. उसी दिन देर शाम को एसआई संजय बरेठ शुभम विहार स्थित अधिकारी के घर पहुंचे जहां उन्होंने दूसरे दिन पास में बन रहे घर के मजदूरों से पूछताछ करने की बात अधिकारी से कही..,

लेकिन उसके बाद अब तक कोई कार्रवाई इस मामले में नहीं कि गई है.. बड़ी बात यह रही कि सहायक खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह ने जानकारी दी कि.. कल (शनिवार) की शाम संदिग्धों की टोली फिर शुभम विहार में मंडराती नजऱ आई.. जिसके बाद अब सहायक खाद्य अधिकारी का परिवार भय में है.. और जन्हें किसी बड़ी घटना के होने का डर भी सताने लगा है.. जाहिर सी बात है कि लगातार किसी के घर की रेकी होने के बाद पता चलें कि रेकी करने वाली का गाड़ी नम्बर ही फज़ऱ्ी है तो डर बैठना स्वभाविक है.. पुलिस की गम्भीरता पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
दुर्ग। विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत थनौद में अमृत सरोवर स्थल पर संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को…
 27 November 2024
महासमुंद।  बीती रात एन एच 53 पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 10.30 बजे…
 27 November 2024
बेमेतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली आदेशानुसार एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा  बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन व उपस्थिति में 26…
 27 November 2024
बेमेतरा। आम नागरिकों की मांग, शिकायत और संमस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय कलेक्टोरेट बेमेतरा के दृष्टि-सभाकक्ष में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दूर-दराज…
 27 November 2024
बेमेतरा । कलेक्टर  रणबीर शर्मा के निर्देशन में तथा चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सीपी शर्मा के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग…
 27 November 2024
बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की। बैठक के उपरांत उन्होंने बाल विवाह मुक्त बेमेतरा अभियान के तहत सभी अधिकारियों…
 27 November 2024
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड के भिभौरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत नव प्रवेशी ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 की स्थिति में…
 27 November 2024
बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि लोगों को नशे से दूर रहने और जागरूक करने…
 27 November 2024
बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के मंशा अनुरूप शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ आज भाटापारा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने पुराना…
Advt.