दुबई: संयुक्त राज्य अमीरात (यूएई) के कई इलाकों में हाल के दिनों में भारी बारिश हुई है, जिससे बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। भारी बारिश ने दुबई समेत कई शहरों में आम जीवन को पटरी से उतार दिया है। बारिश की वजह से कुछ लोगों की मौत होने के बात भी सामने आई है। दुबई एयरपोर्ट पर पानी भर जाने से उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। बुधवार को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से करीब 300 फ्लाइट कैंसिल की गईं। वहीं यूएई के पड़ोसी ओमान में बारिश की वजह से 19 मौतों की पुष्टि हुई है। इस बारिश को लेकर कई तरह की चिंताओं और दावों के बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने इसका कनेक्शन यूएई के अबु धाबी में हाल ही में बने मंदिर से जोड़ दिया है।सोशल मीडिया पर दुबई में बारिश से हुई तबाही के बाद कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सोशल मीडिया पर साझा की गई एक रील का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि अरब वो धरती है, जिस पर बुतों को हटाने का काम कई सौ साल पहले हुआ। उसी अरब की जमीन पर आज मंदिर बनाए जा रहे हैं यानी फिर से बुतों की पूजा शुरू की जा रही है। इससे खुदा नाराज है।
'अबू धाबी का मंदिर बनना, कुदरत को पसंद नहीं आया'
वीडियो में कहा गया है कि फरवरी में अबू धाबी में मंदिर का उद्घाटन हुआ और उसके बाद ये बाढ़ आई है। साफ है कि ये कुदरत का कहर है। इस वीडियो को शेयर करते हुए नायला ने लिखा, 'ये इस्लामिक 'मौसम विशेषज्ञ' बताते हैं कि कैसे एक नवनिर्मित हिंदू मंदिर दुबई में बारिश की वजह बन गया है। ये ऐसा ही है, जैसे महिलाओं के जींस पहनने से भूकंप आता है।'संयुक्त अरब अमीरात में तेज गर्माी पड़ती है और काफी कम बारिश होती है लेकिन इस समय उसके दुबई समेत कुछ इलाके बाढ़ की स्थिति झेल रहे हैं। दुबई में एक दिन में एक साल जितनी बारिश दर्ज की गई है, जिसने परेशानी को बढ़ाया है। संयुक्त अरब अमीरात में पिछले 75 साल की रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई है। दुबई से सामने आए वीडियोज में देखा जा सकता है कि शेख जायद रोड पर पानी भरने के बाद बड़ी संख्या में वाहन डूबे हुए हैं।