इन्दौर । कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा खाद की कालाबाजारी में संलग्न व्यक्तियों एवं इकाइयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में आज अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर के निर्देशन में राजस्व अमले द्वारा खुडैल क्षेत्र के नेमावर रोड स्थित बालाजी ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान की गई जांच में दुकान संचालक योगेश यादव को यूरिया की कालाबाजारी में संलग्न पाया गया।
स्टॉक रजिस्टर से मिलान करने पर दुकान पर 11 क्विंटल यूरिया कम पाया गया। जिसको दृष्टिगत रखते हुए दुकान को सील कर संबंधित संचालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही हैं।