'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की सफलता के बाद इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। खबर है कि 'तनु वेड्स मनु 3' की स्क्रिप्ट डायरेक्टर आनंद एल राय ने राइटर हिमांशु शर्मा के साथ मिलकर लॉक कर दिया है। खबर है कि कंगना रनौत इस फिल्म में ट्रिपल रोल में नजर आ सकती हैं।'तनु वेड्स मनु' फ्रैंचाइजी के मेकर्स अब इसके तीसरे सीक्वल की योजना बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि आनंद एल राय और लेखक हिमांशु शर्मा ने तीसरे सीक्वल के लिए कहानी को अंतिम रूप दे दिया है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'तनु वेड्स मनु 3' की कहानी की शुरुआत वहीं से होने जा रही है जहां 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' खत्म हुई थी।
इस फिल्म की शूटिंग साल 2025 के अंत में शुरू
कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग साल 2025 के अंत में शुरू होने वाली है और इसे 2026 में रिलीज़ करने का प्लान है। बता दें कि साल 2011 में इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया और ये जोड़ी हिट हो गई। इस फिल्म के चार साल बाद फिर से इस जोड़ी को सीक्वल के साथ बड़े पर्दे पर उतारा गया था। इस बार फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। सीक्वल के बाद से ही फैन्स इस फिल्म के तीसरे सीक्वल की डिमांड कर रहे हैं।
'तनु वेड्स मनु 3' की शुरुआत वहां से जहां पिछली फिल्म का अंत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'तनु वेड्स मनु 3' की शुरुआत वहां से होने वाली है जहां पहले और दूसरे पार्ट का एंड हुआ था। कहा जा रहा है कि 'मेकर्स ने जो कहानी लिखी है उसमें पहले और दूसरे पार्ट का सही मतलब अब दिखाया जाने वाला है। अस फिल्म में रोमांस और ड्रामा के साथ-साथ ह्यूमर भी भरपूर होनेवाला है।
कंगना रनौत ट्रिपल रोल में आ सकती हैं नजर
सूत्र के मुताबिक, इस फिल्म में कंगना रनौत का ट्रिपल रोल होने वाला है और एक बार फिर आर माधवन संग इनकी जोड़ी बनती दिखेगी। अगर ऐसा हुआ तो ये कंगना के करियर की ऐसी पहली फिल्म होगी जिसमें वो ट्रिपल रोल में दिखेंगी। याद दिला दें कि 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना डबल रोल में नजर आई थीं।
आर माधवन ने कहा था- नहीं चाहते रीमेक फिल्मों में काम
यहां ये भी याद दिला दें कि कुछ समय पहले अपने इंटरव्यू में आर माधवन ने साफ कहा था कि अब वो सीक्वल में काम करना पसंद नहीं करेंगे।