भोपाल । बैतूल- नागपुर हाइवे पर एक माल से भरे ट्रक में आग लग गई।ट्रक जलती हुई अवस्था में करीब आधा किलोमीटर तक दौडता रहा। ट्रक धू-धूकर जलता रहा और ड्राइवर को इसकी भनक तक नहीं लगी। इस ट्रक में मक्का भरी हुई थी।
जिले के मुलताई के पास आज शनिवार सुबह सात बजे मक्का से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक ड्राइवर को इसका पता नहीं चला और वह करीब आधा किलोमीटर तक उसी अवस्था में ट्रक को दोड़ाता रहा। जलता हुआ ट्रक सड़क पर दौडता देख राहगीरों ने तत्काल मुलताई नगर परिषद के दमकल फायर ब्रिगेड को दी। ट्रक के चालक ने जलते हुए ट्रक को हाइवे से बायपास मार्ग पर उतार दिया।
इसके बाद फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया गया है कि ट्रक में करीब 250 क्विंटल मक्का भरा हुआ था, जिसे अमरावती ले जाया जा रहा था। आग लगने से करीब आधा मक्का जल गया है। मुलताई से अक्षय सोनी ने बताया कि सुबह घूमने वालो ने जब ट्रक के पिछले हिस्से को जलता देखा तो तुरंत भागकर ट्रक के चालक को इसकी जानकारी दी।
फायर ब्रिगेड को भी खबर की गई। ट्रक चालक ने हाइवे से बायपास पर ट्रक को उतार लिया जिससे मुलताई नगर परिषद की फायर ब्रिगेड जल्दी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया। अभी यह जानकारी नही मिल पाई है कि कितनी मात्रा में मक्का जल गया है और इसका मालिक कौन है। फायर ब्रिगेड कर्मचारी मनोज सिंह, दीपक अहिरवार, भूपेंद्र राठौड़ ने बताया कि सूचना मिलते ही बायपास मार्ग पर पहुंचे और आग बुझाई गई। आग किन परिस्थितियों में लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है। आग से ट्रक के आधे हिस्से में भरा मक्का जलकर खाक हो गया।