जेनेरिक दवाओं को लेकर समाज के एक वर्ग में भ्रम, कहते हैं नकली दवाइयां

Updated on 27-08-2024 01:59 PM

बिलासपुर। शहर में जेनेरिक दवाओं को लेकर कई गलतफहमियां फैली हुई हैं। लोग इन दवाओं को नकली समझकर उनसे दूरी बनाते हैं और महंगी ब्रांडेड दवाओं को प्राथमिकता देते हैं। जबकि सच यह है कि जेनेरिक दवाएं भी ब्रांडेड दवाओं की तरह ही प्रभावी होती हैं।

जेनेरिक दवाओं की निर्माण सामग्री और गुणवत्ता मानक ब्रांडेड दवाओं के समान होते हैं, लेकिन कम कीमत के कारण उन्हें शक की नजर से देखा जाता है। शहरवासियों के इस भ्रम को दूर करने के लिए नईदुनिया की टीम ने विशेषज्ञों से बात की और पाया कि जेनेरिक दवाएं भी पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी होती हैं।
क्यों होती है जेनेरिक दवाएं सस्ती
कोई नई दवा विकसित की जाती है, तो उसे बनाने वाली कंपनी पेटेंट के लिए आवेदन करती है। इससे उसे दवा की खोज और विकास पर हुए निवेश की भरपाई करने का अवसर मिलता है। इस अवधि में दवा को केवल कंपनी ही अपने ब्रांड नाम के तहत बेच सकती है। पेटेंट की अवधि समाप्त होने के बाद अन्य कंपनियों को भी उसी दवा का उत्पादन करने की अनुमति मिल जाती है।

ब्रांडेड दवाओं की तुलना में जेनेरिक दवाएं इसलिए सस्ती होती हैं, क्योंकि उनके निर्माण में शोध और विकास की लागत शामिल नहीं होती और सरकार भी इनकी कीमतें नियंत्रित करती हैं।
थायराइड, शुगर और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं में ब्रांडेड और जेनेरिक दवाओं की कीमतों में काफी अंतर है।

उदाहरण के तौर पर थायराइड की ब्रांडेड दवा थय्रोक्स 150 की कीमत 230 रुपये है, जबकि इसके जेनेरिक संस्करण थय्रोक्सिनोल की कीमत मात्र 80 रुपये है। इसी तरह शुगर की दवा गल्वस मेट 50-500 की कीमत 361 रुपये है, जबकि इसका जेनेरिक विकल्प विलाड़लीप मेट 77 रुपये में उपलब्ध है।

इसी तरह ब्लड प्रेशर के लिए टेलीप्रेस एएम की कीमत 319 रुपये है, जबकि टेल्कानोल एएम जैसी जेनेरिक दवा सिर्फ 48 रुपये में राज्य सरकार द्वारा संचालित्य धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में मिल जाती है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
कोरबा । पहाड़ी कोरवा भोलाराम ने कभी साइकिल भी नहीं चलाई थीं। अपने परिवार में पीढ़ी दर पीढ़ी जंगल जाने की चली आ रही परम्परा के अनुसार वह भी बचपन से…
 26 November 2024
गरियाबंद। राज्य शासन द्वारा राज्य के राम भक्तों के लिए श्री रामलला दर्शन हेतु श्री रामलला दर्शन अयोध्या धाम योजना की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत दर्शनार्थियों को अयोध्या धाम…
 26 November 2024
गरियाबंद । राज्य शासन द्वारा 14 नवम्बर से शुरू किये गये धान खरीदी जिले में सुचारू रूप से जारी है। उपार्जन केन्द्रों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित कर किसानों से धान खरीदी…
 26 November 2024
बालोद । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज आयोजित जिला पंचायत बालोद के सामान्य सभा की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथलेश निरोटी सहित विभिन्न विभागों के सभापति…
 26 November 2024
राजनांदगांव । शासन द्वारा खरीफ वर्ष 2024-25 में जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में किसानों से धान की खरीदी युद्ध स्तर पर की जा रही है। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर…
 26 November 2024
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में छत्तीसगढ़ में अब तेज रफ्तार से विकास की रेल चल रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कल…
 26 November 2024
दुर्ग। जिले के 102 उपार्जन केन्द्रों में अब तक किसानों से 4 लाख 21 हजार 386 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है। गौरतलब है कि किसानों से समर्थन मूल्य…
 26 November 2024
रायपुर। छत्तीसगढ़ के ऑलराउंडर बल्लेबाज अजय मंडल को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है। इससे पहले अजय दो वर्षों तक चेन्नई…
 26 November 2024
बिलासपुर।  सरकंडा क्षेत्र में मोपका नया तालाब के पास स्थित बैंक आफ इंडिया के एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी के प्रयास के मामले में चौकी प्रभारी एसआइ रामनरेश यादव ने बताया…
Advt.