लोनी (गाजियाबाद)। उत्तर प्रदेश के लोनी में जूस में यूरिन मिलने के आरोपियों से पुलिस पूछताछ जारी है। आरोपियों ने कहा है कि उनकी दुकान के आसपास पेशाब करने की कोई जगह नहीं है। यही कारण है कि वे बोतल में पेशाब करते थे।
नाबालिग के साथ ही पकड़े गए दूसरे आरोपी ने जूस मे यूरिन मिलाने के आरोपों के खंडन किया। दोनों आरोपी मूल रूप से बहराइच के कैसरगंज के रहने वाले हैं। यह दुकान उनके चचेरे भाई की थी।
चचेरा भाई एक महीने पहले दुकान छोड़कर गांव गया था, तब से ये दोनों दुकान संभव रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ जारी है, जिसके पूरा होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जूस की दुकान पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, लेकिन उनका कोई फुटेज पुलिस को नहीं मिला। आरोपी का नाम आमिर है, जिसके धर्म विशेष का होने के कारण मामला गंंभीर हो गया।