क्यों नहीं रुक पा रहे आतंकवादी हमले
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले कई आतंकवादी हमले हुए, लेकिन चुनावों के दौरान एक भी हमला नहीं हुआ। चुनाव खत्म होने और सरकार बनने के कुछ दिन बाद फिर से आतंकी हमले होने शुरू हो गए हैं। इससे जानकारों का कहना है कि सुरक्षाबलों को आतंकवादियों से निपटने के लिए उसी तरह की रणनीति बनानी चाहिए, जो उन्होंने चुनाव के दौरान बनाई थी। हालांकि, चुनाव के दौरान पूरे जम्मू-कश्मीर में बड़ी संख्या में बीएसएफ, सीआरपीएफ और अन्य पैरा मिलिट्री फोर्स को लगाया गया था, लेकिन जिस तरह से आतंकी हमले हो रहे हैं, उसे देखते हुए लगता है कि जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा के लिए कुछ खास रणनीति पर काम करना होगा। खासतौर से यहां रह रहे बाहरी लोगों की जिंदगी की सुरक्षा को देखते हुए।