भारत सरकार आभा कार्ड के जरिए डिजिटल हेल्थ सिस्टम को और ज्यादा मजबूत करना चाहती है। हर भारतीय नागरिक घर बैठे ही आभा कार्ड बनवा सकते हैं।
भारत सरकार ने आभा कार्ड को डिजिटल हेल्थ सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए लॉन्च किया है। यह 14 अंकों का एक यूनिक कार्ड है, जिसमें क्यूआर कोड होता है। इसमें आपका मेडिकल रिकॉर्ड डिजिटली स्टोर होता है। आभा कार्ड आयुष्मान कार्ड की तरह नहीं है। यह आपको फ्री इलाज की सुविधा नहीं देता है।
आभा कार्ड के जरिए इसमें आपकी बीमारियों, इलाज की जगह, दवाइयों, ब्लड ग्रुप और एलर्जी की जानकारी होती है। इलाज के समय आपको अन्य डॉक्यूमेंट्स ले जाने की जरूरत नहीं होती है। आपका काम सिर्फ आभा कार्ड दिखाकर चल सकता है।