'बदनाम अगर होंगे तो क्या नाम नहीं होगा...' ये लाइन 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट रजत दलाल पर एकदम फिट बैठती है। वो यूट्यूबर हैं। पावर लिफ्टिंग भी करते हैं। कई प्रतियोगिता में 14 मेडल्स जीत चुके हैं। लेकिन चर्चा में तब आए, जब सोशल मीडिया पर इनकी लड़ाइयां फेमस होने लगीं। फेमस यूट्यूबर कैरी मिनाटी से पंगा लेने से लेकर बाबाओं को पीटने तक, उनका विवादों से गहरा नाता रहा है।
Rajat Dalal को फैंस हल्क, गुल्लू और रज्जो के नाम से भी बुलाते हैं। वो जिम में पर्सनल ट्रेनर भी हैं। उनका जन्म 12 जनवरी 1996 को फरीदाबाद, हरियाणा में हुआ। वो 28 साल के हैं। उन्होंने फरीदाबाद से ही ग्रेजुएशन किया है। उन्हें स्केचिंग, ट्रैवलिंग और क्रिकेट खेलने का शौक है। छाती के नीचे लेफ्ट साइड पर एक टैटू है और राइट कान छिदवाया हुआ है।
कैरी मिनाटी से ले चुके हैं पंगा
रजत ने साल 2023 में एक जाने-माने ट्रेनर पर आरोप लगाया कि साल 2018 में जिम ट्रेनर ने उनसे वादा किया, पर स्पॉन्सरशिप नहीं दी। इसके बाद रजत धीरे-धीरे अलग-अलग लोगों से लड़ाइयों के कारण फेमस होते चले गए। उन्होंने सलमान खान के सामने 'बिग बॉस 18' में खुलासा किया कि कैरी मिनाटी ने उनके ऊपर एक रोस्ट वीडियो बनाया था, जिसके बाद उन्होंने उनसे भी पंगा ले लिया था। बाद में कैरी मिनाटी ने वीडियो एडिट किया था और कहा कि ये सिर्फ हंसी-मजाक के लिए था।