लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। सात चरण में मतदान होंगे, जो 19 अप्रैल से 1 जून तक चलेंगे और नतीजा 4 जून को देश के सामने रखा जाएगा। सराकर किसकी बनेगी, ये तो वक्त बताएगा। लेकिन उसके पहले आरोप-प्रत्यारोप की राजनीती शुरू हो गई है। फिल्म जगत के दो कलाकार, जो अक्सर मुखर रहते हैं। उन्होंने बिना सत्ताधारी पार्टी का नाम लिए बिना काफी कुछ कहा है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के बारे में भी बिना नाम लिए तंज कसा है।
दरअसल, साउथ और हिंदी फिल्मों के एक्टर प्रकाश राज ने 17 मार्च को एक कार्यक्रम में कहा जिन्होंने 420 यानी धोखाधड़ी किया है। वो आने वाले आम चुनाव में 400 सीटें जीतने की बात कर रहे हैं। कर्नाटक के चिक्कमंगलूर प्रेस क्लब में बोलते हुए प्रकाश राज ने कहा, 'जिन्होंने 420 किया है वही 400 सीटें लाने की बात करेंगे? चाहे कोई भी पार्टी हो, कांग्रेस हो या कोई और पार्टी, ये आपके अहंकार को दर्शाता है।'
प्रकाश राज ने पार्टी को बताया अहंकारी!
प्रकाश राज ने NDA की 400 सीटों पर जीत पर कहा कि 'कोई संभावना नहीं' है कि 'लोकतंत्र' में कोई भी एक पार्टी 400 या फिर उससे ज्यादा सीटें जीत सकती है। 'आप एक सीट तभी जीत सकते हैं जब जनता आपको सीट दे रही हो। कोई भी राजनीतिक दल यह दावा नहीं कर सकता कि वो आगे बढ़कर सारी सीटें जीत रहे हैं। क्योंकि इसे अहंकार कहा जाएगा।'