भोपाल । राजधानी में कोरोना विस्फोट लगातार होता जा रहा है। अगर इसी तेजी से संक्रमित मरीज बढ़ते रहे तो अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार का लॉकडाउन लगाया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि अधिकारियों से चर्चा के दौरान सामने आया कि इस संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त हुए है। फिलहाल परीक्षण करवाया जा रहा है, इसके बाद निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश में अब हर 1 मिनट में एक व्यक्ति संक्रमित हो रहा है। यानी घंटे भर में 60 लोग। 24 घंटे में 1320 केस आए हैं। एक दिन पहले डेढ़ मिनट में एक मरीज मिल रहे थे। इधर कोरोना को बढ़ते संक्रमण की वजह से पाबंदियां बढ़ाई जा रही है। अब बिना मास्क पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। गृहमंत्री ने शुक्रवार को कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं।
स्पीड हुई अनकंट्रोल
मध्यप्रदेश में कोरोना की स्पीड अनकंट्रोल हो गई है। 24 घंटे में 1320 नए केस मिले हैं। यानी हर घंटे में एवरेज 55 नए पॉजिटिव। जनवरी में 800 प्रतिशत तक संक्रमित बढ़ चुके हैं। इंदौर और भोपाल के बाद ग्वालियर और जबलपुर भी बड़ा हॉटस्पॉट बन चुके हैं। ग्वालियर में 24 घंटे में 142 और जबलपुर में 92 नए केस मिले हैं। इंदौर में 584 और भोपाल में 246 संक्रमित हुए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 3633 हो चुके हैं। एक दिन में 1158 एक्टिव मरीज तो बढ़ गए, लेकिन ठीक सिर्फ 161 ही हुए।
इन जिलों में हो रहा विस्फोट
उज्जैन, सागर, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, रतलाम, रीवा, खंडवा, शहडोल, बैतूल, शिवपुरी, बुरहानपुर, बड़वानी, नीमच, खरगोन, बालाघाट, अनूपपुर, मंदसौर, धार, नरसिंहपुर, राजगढ़, अलीराजपुर, अशोकनगर, रायसेन, सतना, सिंगरौली, उमरिया, भिंड समेत 42 जिलों में कोरोना के केस मिल रहे हैं।
एक्टिव केस ज्यादा, ठीक होने वाले कम
प्रदेश में एक्टिव केस ज्यादा है, लेकिन ठीक होने वालों की संख्या बहुत कम है। इंदौर में सबसे ज्यादा 1716 एक्टिव मरीज हैं। यहां 24 घंटे में 138 मरीज स्वस्थ हुए। भोपाल में एक्टिव मामले 600 के पार पहुंच चुके हैं, लेकिन 24 घंटे के भीतर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 20 भी नहीं है। ग्वालियर में 1 मरीज ही स्वस्थ हुआ है।