फिल्म 'एनिमल' के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे रणबीर कपूर क्या माइंडसेट था। इस बात का खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर के फिटनेस ट्रेनर शिवोहम ने किया। ट्रेनर ने ट्रेनिंग की टाइमिंग को लेकर रणबीर की तुलना अमिताभ बच्चन और किरदार की तैयारी को लेकर आमिर खान से की है।
रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन स्टार्स में शामिल हैं, जो किरदार के मुताबिक खुद को ढाल लेते हैं। एक्टर के फिटनेस ट्रेनर शिवोहम ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के रीअलाइन द पॉडकास्ट से बात करते बताया कि फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' से लेकर 'एनिमल’ तक किस तरह से अपनी बॉडी पर काम किया।
शिवोहम ने कहा- रणबीर की 'तू झूठी मैं मक्कार' में 6 पैक एब्स के साथ फिट बॉडी नजर आई। 'एनिमल' के लिए उन्होंने एक साल में 10-12 किलो वजन बढ़ा लिया था। यह एक लंबी प्रक्रिया थी। 'तू झूठी मैं मक्कार' के पीछे बहुत मेहनत करनी पड़ी और 'एनिमल' एक अलग कहानी थी।
'एनिमल के 10-12 किलोग्राम वजन बढ़ाना बेशक ही एक लंबी प्रक्रिया थी। लेकिन रणबीर ने मेहनत में भी कसर नहीं छोड़ी। कभी ऐसा नहीं हुआ कि उन्होंने कभी ट्रेनिंग मिस नहीं की। टाइमिंग के मामले में वो अमिताभ बच्चन की तरह टाइम को लेकर बहुत पाबंद हैं। किरदार की तैयारी को लेकर बिल्कुल आमिर खान की तरह हैं, जो अपने किरदार के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं।