बिलासपुर । स्कूल की दीवाल गिरने से 7 वर्षी मासूम बच्ची की दबकर दर्दनाक मौत। इसी मामले में स्कूल संचालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
सिम्स से सरकंडा पुलिस को खबर मिलते ही सरकंडा थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घटना के बारे में सूचित किया। उन्होंने गंभीरता से कार्यवाही करने का निर्देश दिया, जिसके परिणामस्वरूप अति पुलिस अधीक्षक रोहित झा तथा नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा स्नेहिल साहू के हमराह घटना स्थल का मौका मुआयना किया गया।
मर्ग जाँच दौरान परिजनों का ब्यान लिया गया,स्कूल के टीचर्स, स्टाफ का बयान लिया गया, श्च2स्र डिपार्टमेंट को भी जानकारी देकर स्थल का मुआयाना किया गया। लिखित पत्र भी तत्काल दिया गया. उनके द्वारा भी शौचालय को जर्जर होना पाया गया। 3-4 साल से उक्त जर्जर वाशरूम का उपयोग मासूम बच्चो द्वारा किया जा रहा था। जिसकी परिणीति आज मृतका बच्ची पर दीवाल गिर जाने के उपरांत हुई।
तत्काल किया गया अपराध क़ायम 304(2)के तहत स्कूल संचालक नरेश साहू निवासी चिंगराजपारा के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी गिरफ्तार किया गया।
एक साथ 3 टीम बनाई गई। एक टीम ने मर्ग पंचनामा कार्यवाही सिम्स में किया. दूसरी टीम ने थाना प्रभारी के हमराह घटनास्थल निरीक्षन वरिष्ठ अधिकारिओ, श्च2स्र व अन्य स्टाफ के साथ किया. तीसरी टीम ने थाना प्रभारी के आदेश पर तत्काल आरोपी नरेश साहू पिता विदेशी राम 41 साल चिंगराजपारा को गिरफ्तार किया मृतका :-वैशाली साहू पिता तंकेश्वर साहू 7 साल भूकंप अटल आवास बिलासपुर।