डीसीपी जोन-2 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक, घटना खजराना थाना अंतर्गत स्कीम-94 की है। 29 वर्षीय मोबाइल व्यवसायी कुंदन गोपाल एक युवती के साथ सी-21 बिजनेस पार्क के पीछे होटल में रुका था। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे दो पुलिसकर्मी जितेंद्र कुशवाह और अभय मनोरी होटल पहुंचे और रजिस्टर की जांच की।
युवक-युवती की एंट्री देख पुलिसकर्मियों ने कर्मचारी रंजीत को फटकारा और कहा कि रूम की जांच करवाओ। दोनों पुलिसकर्मी कुंदन के रूम में घुस गए और पूछताछ करने लगे। पहले दोनों को गिरफ्तार करने की धमकी दी। बाद में स्वजन को बताने का बोलकर ब्लैकमेल करने लगे।
पुलिसकर्मियों ने कुंदन और युवती से मोबाइल छीन लिया। उनकी तलाशी ली लेकिन नकदी रुपये नहीं मिले। पुलिसकर्मियों ने होटलकर्मी रंजीत को ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर करवाए और उससे नकद रुपये ले लिए। पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। दोपहर को प्रेमी जोड़ा थाने पहुंचा और आरोपितों की तलाश शुरू की गई।
एसीपी कुंदन मंडलोई के मुताबिक, फरियादी कुंदन ने पुलिस को बताया दो पुलिसकर्मियों ने उसका 75 हजार रुपये कीमती मोबाइल छीना है। शिकायत सुनकर अफसर चौंक गए। फुटेज निकाले तो आरोपित पुलिसकर्मियों के कंधे पर एसएएफ की डोरी दिख गई।
अफसरों ने 15वीं बटालियन के अफसरों को वाकया बताया। अफसरों ने कर्मचारियों को फुटेज दिखाए और आरोपित जितेंद्र कुशवाह और अभय मनोरी को दबोच लिया। जितेंद्र पूर्व में भी वसूली कर चुका है। वह अनिल को पोहे खिलाने के बहाने लेकर आया था।