ऊबर ने अपनी पैकेज डिलीवरी सेवा, 'ऊबर कनेक्ट' भोपाल में लॉन्च की

Updated on 23-06-2020 10:21 PM

भोपाल / ऊबर ने हाल ही में लॉन्च की गई अपनी ऊबर कनेक्ट सेवा का विस्तार भोपाल एवं 13 अन्य शहरों में किया। अब इन शहरों के नागरिक सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए अपने शहर की सीमा में एक दूसरे को सामान भेज सकेंगे व प्राप्त कर सकेंगे। वो दुकानों से भी सामान ऑर्डर कर सकेंगे।

ऊबर कनेक्ट के दूसरे चरण के विस्तार के तहत अहमदाबाद, लखनऊ, भुवनेश्वर, भोपाल, कोयम्बटूर, इंदौर, मैसूर, पटना, कोटा, विजयवाड़ा, विशाखापट्नम, लुधियाना, नासिक और मुंबई में नई सेवा का लॉन्च किया जाएगा, जिससे यह सेवा 25 शहरों में उपलब्ध हो जाएगी

कोविड-19 महामारी को देखते हुए ऊबर ने पिछले माह भारत के 11 शहरों में यह सेवा शुरू की थी, जिनमें कोलकाता, जयपुर, गुवाहाटी, गुड़गांव, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, नोएडा, बैंगलोर और पुणे शामिल हैं

ऊबर कनेक्ट द्वारा भेजे जाने वाले सभी पैकेज टू-व्हीलर पर ले जाए जाते हैं, उनका वजन 5 किलोग्राम से कम होता है। उन्हें सुरक्षित रूप से सील किया गया होता है तथा पैकेज में कोई भी प्रतिबंधित सामान, जैसे एल्कोहल, रिक्रिएशनल दवाईयां या फिर खतरनाक और गैरकानूनी सामान नहीं होना चाहिए। ऑन-डिमांड ट्रिप्स की भांति ही ग्राहक पिकअप से पूर्व, मार्ग में एवं ड्रॉपऑफ के स्थान पर ट्रिप की प्रगति देख सकेंगे। ग्राहक पैकेज पाने वाले के साथ डिलीवरी का स्टेटस भी साझा कर सकेंगे। यदि ग्राहक नजदीकी दुकानों से सामान ऑर्डर करना चाहते हैं, तो वो पिकअप के स्थान पर दुकान का पता डाल सकते हैं, फोन पर अपना ऑर्डर बुक कर सकते हैं और सामान अपने घर तक मंगा सकते हैं।

प्रभजीत सिंह, डायरेक्टर-ऑपरेशंस एवं हेड ऑफ सिटीज़, ऊबर इंडिया व साउथ एशिया ने कहा, "हम देश में और ज्यादा शहरों में ऊबर कनेक्ट लॉन्च करके बहुत उत्साहित हैं, जो लोगों को अपने दोस्तों व परिवार को जरूरत का सामान पहुंचाने में मदद करेगा। संकट के दौरान वो दुकानों से सामान भी ऑर्डर कर सकते हैं, ताकि उन्हें अपने घर के बाहर न निकलना पड़े। समुदायों की जरूरत पूरी करने के लिए अपने प्लेटफॉर्म को हम किस प्रकार ढाल रहे हैं, ऊबर कनेक्ट इसका एक बेहतरीन उदाहरण है तथा इस चुनौतीपूर्ण समय में लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने में मदद करते हुए हमारे ड्राईवर्स के लिए आय के नए अवसर निर्मित करता है।"

ऊबर कनेक्ट सरकार व स्थानीय अधिकरणों द्वारा दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करेगा। सेहत व स्वास्थ्य के कठोर मापदंडों का पालन करने एवं डिलीवरी के दौरान ग्राहकों के साथ सीधे संपर्क से बचने के लिए सभी ड्राईवर पार्टनर्स को वर्चुअल ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

बर कनेक्ट की शुरुआत करना आसान है :

• ऐप डाउनलोड करें – ऐप स्टोर या गूगल प्ले से निशुल्क ऊबर ऐप अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करें एवं ऐप खोलकर अपना अकाउंट बनाएं।

• पिकअप एवं डिलीवरी का स्थान डालने के बाद ऊबर ऐप में वैहिकल सलेक्शन स्क्रॉलर में नए विकल्प के रूप में ऊबर कनेक्ट दिखेगा

• आपसे पैकेज डिलीवरी के नियम व शर्तों पर सहमति मांगी जाएगी एवं इस बात की पुष्टि मांगी जाएगी कि आपका पैकेज उन शर्तों का पालन करता है

* जब ड्राईवर पैकेज पिक करने के लिए अपने मार्ग पर होगा, तब आपको एक नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। आप पिकअप या ड्रॉपऑफ के खास निर्देश देने के लिए ड्राईवर से सीधे संपर्क कर सकेंगे

* आप पैकेज प्राप्त करने वाले के साथ 'शेयर माई ट्रिप' फीचर का उपयोग कर सकेंगे, ताकि वो डिलीवरी को ट्रैक करके ड्राईवर से पैकेज ले सकें।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 November 2024
नई दिल्‍ली: क्रिप्‍टोकरेंसी और बिटकॉइन अचानक सुर्खियों में हैं। पहला, बिटकॉइन ने पहली बार 94,000 डॉलर के स्‍तर को पार किया है। ऐसा उन खबरों के बीच हुआ है जिनमें कहा…
 21 November 2024
नई दिल्‍ली: दिल्ली सराफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को सोना 150 रुपये सस्ता होकर 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार…
 21 November 2024
नई दिल्ली: गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोपों के बाद उनके ग्रुप के सभी शेयर गुरुवार सुबह धड़ाम हो गए। सबसे ज्यादा नुकसान अडानी ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर में देखने…
 21 November 2024
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन और देश के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति गौतम अडानी बड़ी मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। अडानी और सात अन्य लोगों पर अमेरिका में…
 21 November 2024
नई दिल्ली: ऐसा कभी न आपने सोचा होगा ना ही सुना होगा। बीते रविवार को पेरिस से 180 पैसेंजर्स के साथ एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-2022) से दिल्ली को रवाना…
 21 November 2024
नई दिल्ली: कोहरे के कारण देश के कई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट में देरी की खबरें आम हैं। सबसे ज्यादा खबरें उत्तर भारत से आती हैं जहां सर्दियों में…
 21 November 2024
मुंबई: बायोडीजल बनाने वाली राजस्थान में फुलेरा की एक कंपनी है राजपूताना बायोडीजल लिमिटेड। इसका नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई सेगमेंट में आईपीओ आने वाला है। इसमें 26 नवंबर से आम…
 21 November 2024
नई दिल्ली: अगर आप पेट्रोल पंप खोलने का विचार कर रहे हैं तो मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो-बीपी आपको मौका दे रही है। इसके लिए रिलायंस जियो-बीपी ने एक विज्ञापन…
 18 November 2024
नई दिल्‍ली: भारत और चीन दोनों के लिए मजबूत होता डॉलर 'कांटे' की तरह चुभने लगा है। इसके अलावा अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में हो रही बढ़ोतरी से भी चिंता पैदा हुई…
Advt.