बिलासपुर । रायपुर रोड पर महाराणा प्रताप चौक स्थित निर्माणाधीन फ्लाईओवर का काम जल्द ही पूरा कर लिए जाने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अगले 15-20 दिनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका लोकार्पण भी कर देंगे। फिलहाल ओवरब्रिज में रेलवे के हिस्से में गडर लगाने का काम चल रहा है।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार के हिस्से का काम पूरा कर लिया गया है और रेलवे के हिस्से का काम जारी है, जिसे जल्दी पूरा कर लिए जाने की बात कही जा रही है। फिनिशिंग का काम जारी है। इस बीच टेस्टिंग भी की जा चुकी है ।रेलवे ब्लॉक लेकर अपने हिस्से का काम कर रहा है।
वैसे 65.77 करोड रुपए से बनने वाले इस फ्लाईओवर का काम 2018 में ही पूरा हो जाना था। साल 2017 के अप्रैल माह में नगरीय प्रशासन विभाग ने इसका टेंडर किया था। तब 2018 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। इससे पहले बिलासपुर कलेक्टर और विधायक शैलेश पांडे फ्लाईओवर का निरीक्षण कर चुके हैं।
रविवार को महापौर रामचरण यादव और पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने इस फ्लाईओवर का निरीक्षण कर जल्द ही इसके लोकार्पण की बात कही। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री बिलासपुर आएंगे। उस दौरान वे इस फ्लाईओवर के अलावा प्लेनेटोरियम, बंधवा तालाब सौंदर्यीकरण जैसे 500 करोड़ के कार्यो की सौगात शहर को सौंपेंगे।
एक माह के भीतर काम पूरा होने का दावा किया गया। कहा गया कि बिलासपुर रायपुर रोड सर्वाधिक व्यस्त सड़क है ।यहां 2 बड़े स्कूल भी है। इस फ्लाईओवर केअस्तित्व में आ जाने से यहां जाम की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।