जबलपुर से रायपुर जाने के लिए एक मात्र ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस चलती है, लेकिन इस ट्रेन में वेटिंग टिकट मिलना भी मुश्किल हाे रहा है। जबलपुर से बालाघाट होते हुए रायपुर तक वंदेभारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया।
यात्रा का अधिक समय तथा निर्धारित कोचों में बैठने वाली सीट होने के कारण प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं मिल पाई। अब वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच सुविधा शुरू होने के बाद इस रूट पर ट्रेन चलाने की मांग बढ़ रही है। रेल यात्रा समिति से लेकर जबलपुर के कई संगठन रायपुर तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं।
रेलवे बोर्ड ने स्लीपर कोच की वंदेभारत ट्रेन के नए रैक तैयार कर लिए हैं, लेकिन अभी तक इस ट्रेन का रूट तय नहीं है। इधर जबलपुर से रायपुर तक नई ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को भी अब तक रेलवे बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिली है। अब जब रेलवे बोर्ड नई वंदेभारत ट्रेन चलाने के नया रूट तलाश रहा है।
ऐसे में जबलपुर से बालाघाट होते हुए रायपुर तक स्लीपर कोच की वंदेभारत ट्रेन चलाने की मांग को लेकर जबलपुर मंडल और पमरे जोन दोनों की मंथन में जुट गए हैं हालांकि यह रूट सिंगल होने की वजह से अभी तक इस पर नई ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर अमल नहीं हुआ, लेकिन इसे भी डबल किया जा रहा है।
वर्तमान में जबलपुर से रायपुर के लिए एक भी सीधी ट्रेन नहीं है। भोपाल से रायपुर के बीच चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस ही जबलपुर होकर रायपुर जाती है। यह सफर लगभग 10 से 11 घंटे का है। जबलपुर से कटनी होते हुए रायपुर जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस में चार माह में जैसे ही आरक्षण खुलता है, सीट भर जाती हैं। त्याैहार सीजन में तो वेटिंग टिकट तक मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में जबलपुर से रायपुर तक का ट्रेन का सफर मुश्किलों से भरा है।
वंदेभारत ट्रेन को जबलपुर से बालाघाट होकर रायपुर तक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार नहीं है, लेकिन यदि संगठन, जनप्रतिनिधियों की ओर से इस पर वंदेभारत स्लीपर कोच की ट्रेन चलाने का प्रस्ताव आता है तो इसे पश्चिम मध्य जोन की मदद से रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा।
डा. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल
वंदेभारत ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड और पीएमओ लेता है। जबलपुर से रायपुर के बीच नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बोर्ड गया है। सभी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद ही इस प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पश्चिम मध्य रेलवे
जबलपुर से रायपुर के बीच एक मात्र ट्रेन चलती है, वह भी कष्ट से भरी यात्रा है। इस ट्रेन के लिए चार माह पहले आरक्षण खुलता है और चंद दिन में भर जाता है। जबलपुर से बालाघाट से होकर रायपुर के लिए वंदेभारत ट्रेन चलना चाहिए, लेकिन इस पर अभी तक मंडल और जोन से गंभीरता से प्रयास नहीं किया है।
डा. सुनील मिश्रा, पूर्व जेडयूआरसीसी सदस्य