जबलपुर से रायपुर तक दौड़नी थी वंदेभारत, स्पेशल ट्रेन भी नहीं दौड़ा सका रेलवे

Updated on 03-09-2024 10:18 AM
 जबलपुर । जबलपुर से रायपुर तक नियमित ट्रेन चलाने की मांग पिछले आठ साल से की जा रही है। लोकसभा चुनाव के पहले इस मांग को पूरा करने के लिए जबलपुर से रायपुर तक वंदेभारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चला गया।

रायपुर जाने के लिए एक मात्र ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस

जबलपुर से रायपुर जाने के लिए एक मात्र ट्रेन अमरकंटक एक्सप्रेस चलती है, लेकिन इस ट्रेन में वेटिंग टिकट मिलना भी मुश्किल हाे रहा है। जबलपुर से बालाघाट होते हुए रायपुर तक वंदेभारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया।

बैठने वाली सीट होने से प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं मिल पाई

यात्रा का अधिक समय तथा निर्धारित कोचों में बैठने वाली सीट होने के कारण प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं मिल पाई। अब वंदे भारत ट्रेन में स्लीपर कोच सुविधा शुरू होने के बाद इस रूट पर ट्रेन चलाने की मांग बढ़ रही है। रेल यात्रा समिति से लेकर जबलपुर के कई संगठन रायपुर तक सीधी ट्रेन चलाने की मांग कर रहे हैं।

9 घंटे में तय होगा बालाघाट रूट से सफर

रेलवे बोर्ड ने स्लीपर कोच की वंदेभारत ट्रेन के नए रैक तैयार कर लिए हैं, लेकिन अभी तक इस ट्रेन का रूट तय नहीं है। इधर जबलपुर से रायपुर तक नई ट्रेन चलाने के प्रस्ताव को भी अब तक रेलवे बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिली है। अब जब रेलवे बोर्ड नई वंदेभारत ट्रेन चलाने के नया रूट तलाश रहा है।

प्रस्ताव पर अमल नहीं हुआ, लेकिन इसे भी डबल किया जा रहा है

ऐसे में जबलपुर से बालाघाट होते हुए रायपुर तक स्लीपर कोच की वंदेभारत ट्रेन चलाने की मांग को लेकर जबलपुर मंडल और पमरे जोन दोनों की मंथन में जुट गए हैं हालांकि यह रूट सिंगल होने की वजह से अभी तक इस पर नई ट्रेन चलाने के प्रस्ताव पर अमल नहीं हुआ, लेकिन इसे भी डबल किया जा रहा है।

एक मात्र ट्रेन, उसमें भी लंबी वेटिंग

वर्तमान में जबलपुर से रायपुर के लिए एक भी सीधी ट्रेन नहीं है। भोपाल से रायपुर के बीच चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस ही जबलपुर होकर रायपुर जाती है। यह सफर लगभग 10 से 11 घंटे का है। जबलपुर से कटनी होते हुए रायपुर जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस में चार माह में जैसे ही आरक्षण खुलता है, सीट भर जाती हैं। त्याैहार सीजन में तो वेटिंग टिकट तक मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में जबलपुर से रायपुर तक का ट्रेन का सफर मुश्किलों से भरा है।

वंदेभारत ट्रेन को जबलपुर से बालाघाट होकर रायपुर तक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार नहीं है, लेकिन यदि संगठन, जनप्रतिनिधियों की ओर से इस पर वंदेभारत स्लीपर कोच की ट्रेन चलाने का प्रस्ताव आता है तो इसे पश्चिम मध्य जोन की मदद से रेलवे बोर्ड भेजा जाएगा।

डा. मधुर वर्मा, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल

वंदेभारत ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड और पीएमओ लेता है। जबलपुर से रायपुर के बीच नई ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बोर्ड गया है। सभी पहलुओं का अध्ययन करने के बाद ही इस प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा।

हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पश्चिम मध्य रेलवे

जबलपुर से रायपुर के बीच एक मात्र ट्रेन चलती है, वह भी कष्ट से भरी यात्रा है। इस ट्रेन के लिए चार माह पहले आरक्षण खुलता है और चंद दिन में भर जाता है। जबलपुर से बालाघाट से होकर रायपुर के लिए वंदेभारत ट्रेन चलना चाहिए, लेकिन इस पर अभी तक मंडल और जोन से गंभीरता से प्रयास नहीं किया है।

डा. सुनील मिश्रा, पूर्व जेडयूआरसीसी सदस्य



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधोसंरचना विकास एवं प्रशासनिक सुधार के सभी कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा किया जाए,…
 28 November 2024
ईएजी (यूरेशियन ग्रुप) देशों की बैठक मनी लॉन्ड्रिंग एवं आतंकवाद की फंडिंग रोकने में मील का पत्थर सिद्ध होगी। सभी बड़े देशों को एकजुट होकर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग…
 28 November 2024
ऊर्जा मंत्री एवं शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार देर रात शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना अंतर्गत ग्राम इंदरगढ़ में हुई मारपीट की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में…
 28 November 2024
जल्द ही मप्र में जमीन के साथ निर्माण की अनुमति भी ट्रांसफर हो जाएगी। अब तक जमीन खरीदने के बाद उसके लेआउट की अनुमति अलग से लेनी होती थी। अब…
 28 November 2024
भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी (IAP) के पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी ऑन्कोलॉजी चैप्टर का जम्मू में 22 से 24 नवंबर के बीच राष्ट्रीय सम्मेलन (PHOCON 2024) आयोजित किया गया। जिसमें भोपाल एम्स के…
 28 November 2024
मध्यप्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से 5 नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ये कॉलेज बुधनी, मंडला, श्योपुर, सिंगरौली, राजगढ़ में खुलेंगे। इन सभी में 150-150 सीटें होंगी। इस तरह…
 28 November 2024
मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन में सर्दी से दो लोगों की जान चली गई है। गुरुवार सुबह डिंडौरी बस स्टैंड पर अधेड़ की ठंड से मौत हो गई। उसकी पहचान…
 28 November 2024
रेप केस के आरोपी भोपाल के डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने 30 नवंबर तक छुट्‌टी का आवेदन दिया है। इसके बाद वे ऑफिस आएंगे या नहीं? इसे लेकर संशय की…
 28 November 2024
भोपाल। फोन कॉल, मैसेज या इंटरनेट मीडिया के किसी भी प्लेटाफार्म के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले साइबर अपराधी किसी व्यक्ति तक अचानक नहीं पहुंच जाते हैं। उनके…
Advt.