नई दिल्ली : हेल्थ, हाइजीन एवं वेलनेस प्रोडक्ट्स मुहैया कराने वाली भारत की अग्रणी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में शुमार वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने अपने नए ऑटोमोटिव प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में पहला उत्पाद लॉन्च किया है। कंपनी ने मैक-ड्राइव नैनो एनर्जाइजर के नाम से इंजन ऑयल एडिटिव लॉन्च किया है। यह इंजन की उम्र बढ़ाने, इंजन में लगने वाली रगड़ और आवाज को कम करने में सहायक है। इसमें एक अनूठी और क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है जिसमें मिनरल ऑयल में मिलाए हुए 20 नैनो मीटर प्लेटिनम कोटेड जर्कोनियम पाउडर का इस्तेमाल होता है। यह प्लेटिनम सिरेमिक कोटिंग इंजन की हिफाजत करती है, ईंधन की खपत को 15 प्रतिशत तक कम करती है और खतरनाक उत्सर्जन को 70 प्रतिशत तक कम कर देती है। यह इंजन को सही करने और उसकी हिफाजत करने के लिहाज से शानदार है।
मैक-ड्राइव नैनोएनर्जाइजर को पेट्रोल, डीजल और सीएनजी सभी तरह के इंजन में प्रयोग किया जा सकता है। यह दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया सभी तरह के वाहनों के इंजन में उपयोग के लायक है। यह एक क्रांतिकारी टेक्नोलॉजी है जो इंजन की क्षमता को अगले 30,000 से 40,000 किलोमीटर तक के लिए बढ़ा देती है।
इस लॉन्चिंग के मौके पर वेस्टिज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के एमडी श्री गौतम बाली ने कहा, “हेल्थ एवं वेलनेस पोर्टफोलियो हमारी मजबूती है। इस नए प्रोडक्ट की लॉन्चिंग के साथ हमने पर्यावरण की सुरक्षा की दिशा में सहयोग की ओर एक कदम बढ़ाया है। लॉकडाउन ने प्रदूषण के स्तर को उल्लेखनीय रूप से कम कर दिया है। हम सब को पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना चाहिए। हमारा नया प्रोडक्ट मैक-ड्राइव नैनो एनर्जाइजर इस दिशा में वेस्टिज की एक पहल है। यह क्रांतिकारी उत्पाद वाहनों के उत्सर्जन को 70 प्रतिशत कम कर सकता है।"
आंकड़ों के मुताबिक, करीब 14 करोड़ दोपहिया और 44 लाख कारें हर साल बिक जाती हैं। मैक-ड्राइव नैनोएनर्जाइजर की मदद से कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन 20 प्रतिशत तक कम हो सकता है। मैक-ड्राइव नैनोएनर्जाइजर की सिंगल टाइम कोटिंग 30,000 से 40,000 किलोमीटर तक चलती है और यह इंजन को नए जैसा बनाकर रखने में मदद करती हैइस टेक्नोलॉजी की मदद से ईंधन की खपत कम से कम 15 प्रतिशत घटाने में मदद मिलेगी।
ज्यादा जानकारी के लिए कृपया www.myvestige.com पर विजिट करें या नजदीकी वेस्टिज डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करें
मैक-ड्राइव नैनो एनर्जाइजर के बारे में :नेट कंटेंट : 30 मिलीलीटर, दोपहिया/तिपहिया वाहन के लिए : 1,495.00 रुपये (कीमत सभी टैक्स समेत)
चौपहिया वाहन के लिए : 1,870.00 रुपये (कीमत सभी टैक्स समेत)