बेंगलुरू । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कर्नाटक के बेंगलुरू शहर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन किया है। इस कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री कर्नाटक बसवराज बोम्मई, राज्यपाल थावर चंद गहलोत और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में ठाकुर ने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है। सबसे अहम है कि आप खेल भावना का सम्मान करें। मुझे भरोसा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी जो छात्र यूनिवर्सिटी खेलों में भाग ले रहे हैं। वह भविष्य में देश के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे।
वहीं मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि यूनिवर्सिटी एक ऐसी जगह है जहां आपको हर क्षेत्र में बेहतर होने का अवसर मिलता है। यही समय है जब आपको बाहर निकलकर अपनी प्रतिभा के अनुसार कार्य करने चाहिये। इस दौरान आप जो भी असंभव हो उसे अपने प्रयास से संभव कर सकते हैं।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन कोरोना महामारी के कारण एक साल के विलंब से हो रहा है। इसमें 200 से अधिक यूनिवर्सिटी के 4,000 से अधिक खिलाड़ी 20 खेलों में भा ले रहे हैं। इसमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, निशानेबाजी, तैराकी, टेनिस जैसे खेल होंगे।