बिलासपुर । सीपत पुलिस ने चोरी की 11 मोटरसायकल के साथ एक चोर और चार खरीददार को गिरफ्तार किया है।
जब्त मोटरसाकिल में 5 की शिकायत सीपत थाने में ही दर्ज है। पुलिस के अनुसार ग्राम नरगोड़ा निवासी उमेंद्र कुमार सांडे ने सीपत थाने में शिकायत दर्ज कराया था कि उसकी चोरी हुई मोटरसाइकिल को एक लड़का को चलाते देखा है। प्रार्थी के बताए हुलिया के अनुसार पुलिस ने आरोपी को खोज निकाला। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी ने एक नहीं बल्कि 11 मोटरसायकल की चोरी की है।
सीपत पुलिस के अनुसार प्रार्थी की मोटरसायकल चोरी की शिकायत को गंभीरता से लिया गया। विवेचना के संदेही व्यक्ति की पतासाजी की गयी। पुलिस को जानकारी मिली कि चोरी की मोटरसायकल से फर्राटा भरने वाला गुड़ी का रहने वाला है। पिछले कुछ दिनों ने लाल काला रंग की डिलक्स मोटरसाइकिल चला रहा है।
पुलिस ने संदेही सत्यनारायण सूर्यवंशी को छापरभाटा ग्राम गुड़ी में धर दबोचा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म कबूल किया। सत्यनारायण सूर्यवंशी ने पुलिस को बताया कि इसके अलावा पिछले तीन तीन महीनों में उसने एनटीपीसी के कई स्थानों से पार्किंग की हुई मोटरसाइकिल को पार किया है।
पुलिस को आरोपी ने बताया कि अब तक वह एचएफ डीलक्स नंबर सीजी 10 यू 94 16, ओ आर 02 यू 8380 हौंडा शाइन, सीजी 12 एल 1582 बजाज प्लैटिना नंबर एमएच 31 एफके 7722 हीरो होंडा सीडी डीलक्स, ओ आर 14 आर 4775 की चोरी की है इसके अलावा अन्य स्थानों से चैनल मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर, बजाज डिस्कवर, 100 टीवीएस स्टार, सिटी 110 बजाज पल्सर 135 एलएस होंडा साइन, एसपी होंडा शाइन 125 की चोरी की है।
मोटरसाइकिल का नम्बर बदलकर-बिक्री
पुलिस के अनुसार आरोपी ने चोरी किये 11 मोटरसाइकिल में से चार मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाया। गांव देहात के व्यक्तियों की तलाश कर चोरी की मोटरसायकल की बिक्री कर देता था। निशानदेही पर पुलिस ने चोरी से बरामद किए गए कुल 11 मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लिया है।
50 रुपये के स्टॉम्प में लिखकर रखा था गिरवी
डीएसपी स्नेहिल साहू ने बताया कि आरोपी सत्यनारायण सूर्यवंशी ने कई लोगो को चोरी की मोटरसायकल बिक्री कर अंधेरे में रखा। चोरी की मोटरसाइकिल को 50 रुपये के स्टॉप पर इकरार नामा लिखकर गिरवी रखता था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बाइक खरीदने और गिरवी रखने वालों को बारी बारी से पकडऩा शुरू किया। इस दौरान कई लोगो ने पुलिस को स्टॉम्प दिखाया। आरोपी ने खरीदने वालों से दूसरे का कर्ज अदा करने का कर्ज लेता था। साथ ही वादा भी किया था कि एक माह के भीतर पुरा पैसा देकर मोटरसायकल छुड़वा लेंगके।
लिखा पढ़ी कर पैसे लिया है
पूरी कार्रवाई में प्रशिक्षु भा पु से विकास कुमार, निरीक्षक राजकुमार सोरी, उप निरीक्षक आर एन राठिया, स उ नि रमेश साहू, प्रधान आरक्षक 666 विजय शर्मा, आरक्षक 28 इमरान खान, आरक्षक 1105 धर्मेंद्र सूर्यवंशी, आरक्षक शरद साहू, धीरज कश्यप, ज्ञानेश्वर यादव, दीपक साहू, योगेश पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।
पकड़े गए आरोपियों का नाम
सत्यनारायण सूर्यवंशी (मुख्य आरोपी) निवासी आमानारा उडागी हाल मुकाम गुड़ी छापर भाटा, खरीददार: राजकुमार पिता बिहानु सारथी निवासी गुड़ी थाना सीपत,चंद्रप्रकाश पिता संतराम सारथी निवासी गुड़ी, मिलाप राम पिता रामलाल अंनत निवासी हिंडाडीह , परदेसी पिता कल्याण सिंह सारथी निवासी गुड़ी है।