स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल एक साल बाद सिंगल्स मैच खेलने टेनिस कोर्ट पर उतरे। उन्होंने अपनी बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को लगातार सेट में हराया।
22 बार के चैम्पियन नडाल ने पूर्व नंबर-3 थिएम के खिलाफ 7-5, 6-1 से जीत दर्ज की। नडाल ने मैच में सिर्फ 6 अनफोर्स्ड एरर कीं। उन्होंने आखिरी 9 गेम में से 8 जीते। नडाल ने 89 मिनट में जीत दर्ज की और प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
जेसन कुबलेर से भिड़ेंगे नडाल
अब उनका सामना ऑस्ट्रेलिया के जेसन कुबलेर से होगा। 37 साल के नडाल पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में बाहर होने के बाद से कोर्ट से दूर थे।
2020 की ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता उलटफेर का शिकार
2020 की ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता सोफिया केनिन को नंबर-113 एरिना रोडियोनोवा ने 7-5, 7-6 से हराया। पूर्व नंबर-1 विक्टोरिया अजारेंका ने एना केलिंसकाया को 6-1, 7-6 से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।