बिलासपुर । सरकंडा पुलिस ने शराब दुकान में मारपीट करने की नीयत से घुसे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा-452.294.506.323.34. के तहत आरोप दर्ज कर न्यायालय के हवाले किया गया है। सरकन्डा थानेदार परिवेश तिवारी ने बताया कि चांटीडीह शनिचरी रपटा स्थित सब्जी बाजार के पास शराब दुकान अंदर अनाधिकृत रूप से मारपीट करने के आरोप पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है। मामले में दुकान स्टाफ की शिकायत पर कार्रवाई की गयी है।
थानेदार परिवेश तिवारी के अनुसार शनीचरी रपटा के पास स्थित चांटीडीह शराब दुकान मे स्टाफ से कुल लोगों ने गाली गलौच किया। जब दुकान स्टाफ ने गाली गलौच देने से मना किया तो मारपीट करने के उद्देश्य से कुछ आरोपी दुकान के अंदर घुस गए। इस दौरान बलात तरीके से घुसे आरोपियों ने दुकान में तोडफ़ोड़ भी किया। आरोपियों ने इस दौरान स्टाफ से मारपीट और गाली गलौच जमकर किया। सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपिओ की तत्काल पहचान कर रात्रि में ही सर्च अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया
आरोपियों के नाम,पता ठिकाना करन गोड़ पिता श्याम गोड़ उम्र 19 साल निवासी किसानपारा चाटीडीह.सरकंडा, मोनू ठाकुर पिता भागवत सिंह उम्र 19 साल निवासी चाटीडीह सरकंडा, आदित्य पांडे पिता गौरी शंकर उम्र 22 साल निवासी चिंगराजपारा कुडुरुबाडी, दो नाबालिग आरोपी