सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 45 महीने बीत चुके हैं, पर एक्टर के फैंस और परिवार अभी भी इंसाफ के इंतजार में हैं। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगी है। उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है कि वह उनके भाई सुशांत की मौत की जांच के केस में दखल दें, क्योंकि अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को इस दुनिया को अलविदा कह गए। वह बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर मृत मिले थे। जहां शुरुआती जांच में सुशांत की मौत को सुसाइड बताया गया, वहीं बाद में जांच सीबीआई को सौंप दी गई। पर 45 महीने बाद भी जांच में कुछ सामने नहीं आया है और कुछ नतीजा नहीं निकला।
Sushant Singh Rajput के परिवार ने इसे सुसाइड मानने से इनकार कर दिया था, और दिवंगत एक्टर की कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही रिया के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। इसके बाद सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। बाद में इसमें ड्रग्स का एंगल भी सामने आया और रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स केस में जेल भी जाना पड़ा था। उसी वक्त से फैंस और परिवार एक्टर के लिए इंसाफ की आस देख रहा है और कुछ अपडेट आने का इंतजार कर रहा है। सुशांत की बहन Shweta Singh Kirti भी तभी से भाई के लिए लड़ रही हैं।
श्वेता ने पीएम मोदी से अपील करते हुए शेयर किया वीडियो
हाल ही उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कह रही हैं कि उनके भाई की मौत को 54वां महीना भी बीत चुका है, लेकिन न तो सीबीआई की जांच को लेकर कोई अपडेट मिला है और ना ही तमाम अनसुलझे सवालों के जवाब मिले हैं। श्वेता सिंह कीर्ति ने पीएम मोदी से इस मामले में दखल देने की विनती की। इस वीडियो पर फैंस के भी काफी रिएक्शन आ रहे हैं।
'हमें बताइए सीबीआई की जांच कहां तक पहुंची'
वीडियो शेयर कर श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा है, 'मेरे भाई सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 45 महीने हो गए हैं, और हम अभी भी जवाब ढूंढ रहे हैं। पीएम मोदी जी, कृपया हमें पता करने में मदद कीजिए कि सीबीआई की जांच कहां तक पहुंची है। सुशांत के लिए हम न्याय की गुहार लगा रहे हैं।'
फैंस की भी पीएम मोदी से अपील- इंसाफ दिलवाओ सर
फैंस अभी भी दावा कर रहे हैं कि यह सुसाइड नहीं था, बल्कि सुशांत की हत्या की गई थी। एक फैन ने लिखा है, 'प्लीज मोदी जी कुछ करिए। इंसाफ दिलवाओ, जरूरी है। वहीं एक फैन ने लिखा है कि मोदी जी हम आपके हाथ जोड़कर अपील करते हैं कि आप सुशांत सिंह राजपूत के इस केस में दखल दें। देश का नागरिक होने के नाते यह जरूरी है कि हमारा विश्वास सीबीआई और न्यायपालिका में बना रहे। अब देखना यह होगा कि इस अपील के बाद क्या होता है। क्या सुशांत सिंह राजपूत केस में कुछ खुलासा होगा? क्या परिवार को जिस इंसाफ का इंतजार है, वो उन्हें मिलेगा?