जब सदन में गुरु ने चेले से किया सवाल, स्पीकर-नेताप्रतिपक्ष ने ली चुटकी...

Updated on 24-07-2024 06:02 PM

रायपुर। विधानसभ मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को सदन में काफी गहमा-गहमी रही। नक्सल मुद्दे पर जहां पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई, वहीं एक पल ऐसा भी आया कि सदन में ठहाके भी लगे।

सदन में आज शिष्‍य और गुरु के बीच सवाल जवाब का सिलसिला चला। सवाल गुरु कर रहे थे तो जवाब शिष्‍य मंत्री दे रहे थे। इस दौरान स्‍पीकर डॉ. रमन सिंह और कृषि मंत्री राम विचार नेताम के साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भी चुटकी ली।



मामला प्रश्‍नकाल के दौरान का है। प्रश्‍नकाल में चौथे नंबर का सवाल बीजेपी विधायक भईयालाल राजवाड़े का था। उन्‍होंने बैकुंठपुर जिला अस्पताल को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्‍याम बिहारी जायसवाल से प्रश्‍न किया था। राजवाड़े के सवाल का जवाब देने खड़े हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जायसवाल ने कहा कि आज मेरे लिए विशेष और भावुक पल है। जिन्‍होंने (राजवाड़े) मुझे अभिभावक की तरह में पंचायत से लेकर यहां तक पहुंचाया। ऐसे व्‍यक्ति मुझ से प्रश्‍न कर रहे हैं मै गौरवांवित महसूस कर रहा हूं। इस पर स्पीकर डॉ. रमन ने कहा कि इसलिए ठीक जवाब देना।


इससे पहले राजवाड़े जैसे ही प्रश्‍न करने के लिए खड़े हुए उन्‍होंने कहा कि मेरा प्रश्‍न स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री से है। इस पर स्पीकर ने हंसते हुए कहा- बिल्‍कुल सही बोल रहे हैं। इस पर कृषि मंत्री राम विचार नेताम ने चुटकी लेते हुए कहा कि अध्‍यक्ष महोदय आज का इनका (राजवाड़े) गेटअप देख लिया जाए। राजवाड़े बोले- आज का गेटअप नहीं है, नेताम ने फिर कहा आज विशेष तैयारी में हैं। इस पर राजवाड़े ने कहा कि आज आपसे कुछ ठीक लग रहा हूं या नहीं।


इसके बाद सवाल-जवाब का दौर शुरू हुआ तो डॉ. महंत ने खड़े होकर कहा कि मंत्री जी ने स्‍वीकार किया है कि ये इनके गुरु हैं तो ये लोग बैठक कर समाधान कर लेना चाहिए, मामला यहां तक आना ही नहीं चाहिए था।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 November 2024
दुर्ग। विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में ग्राम पंचायत थनौद में अमृत सरोवर स्थल पर संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को…
 27 November 2024
महासमुंद।  बीती रात एन एच 53 पर एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार रात्रि 10.30 बजे…
 27 November 2024
बेमेतरा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली आदेशानुसार एवं सालसा बिलासपुर के निर्देशानुसार तथा  बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा के मार्गदर्शन व उपस्थिति में 26…
 27 November 2024
बेमेतरा। आम नागरिकों की मांग, शिकायत और संमस्याओं के निराकरण हेतु जिला कार्यालय कलेक्टोरेट बेमेतरा के दृष्टि-सभाकक्ष में कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया गया। जनदर्शन में कलेक्टर रणबीर शर्मा ने दूर-दराज…
 27 November 2024
बेमेतरा । कलेक्टर  रणबीर शर्मा के निर्देशन में तथा चन्द्रबेस सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं श्री सीपी शर्मा के जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग…
 27 November 2024
बेमेतरा । कलेक्टर रणबीर शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के दिशा सभा कक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की। बैठक के उपरांत उन्होंने बाल विवाह मुक्त बेमेतरा अभियान के तहत सभी अधिकारियों…
 27 November 2024
बेमेतरा। बेमेतरा जिले के बेरला विकासखण्ड के भिभौरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत नव प्रवेशी ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी उम्र 1 जनवरी 2025 की स्थिति में…
 27 November 2024
बेमेतरा। कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि लोगों को नशे से दूर रहने और जागरूक करने…
 27 November 2024
बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के मंशा अनुरूप शहीद वीरनारायण सिंह श्रम अन्न योजना का शुभारंभ आज भाटापारा स्थित कृषि उपज मंडी के सामने पुराना…
Advt.