नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने एलान कर दिया है कि वे दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उनके साथ ही डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी पद छोड़ देंगे।
इसके बाद अटकलों का दौर जारी है कि दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन बनेगा? आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक होगी और नए नेता का चुनाव होगा।
केजरीवाल और सिसोदिया की गैरमौजूदगी में दिल्ली का ज्यादातर काम संभालने वालीं आतिशी मार्लेना के साथ ही सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा का नाम नए मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे बताया जा रहा है।
आतिशी का नाम नए मुख्यमंत्री की लिस्ट में सबसे आगे बताया जा रहा है। इसके पीछे कारण यह है कि केजरीवाल के जेल जाने के बाद दिल्ली के एक दर्जन मंत्रालय उन्होंने संभाले। जिन मंत्रालयों के कामकाज की चिंता केजरीवाल को सबसे ज्यादा थी, उन्हें आतिशी ने संभाले रखा।
आतिशी कई बार जेल में केजरीवाल से मिलीं और उनका मार्गदर्शन लिया। केजरीवाल की नजर में आतिशी का कितना महत्व है, यह इस बात से भी साफ होता है कि उन्हें 15 अगस्त को झंडा वंदन के लिए आतिशी का नाम आगे बढ़ाया। हालांकि वे झंडा नहीं फहरा सकीं।