अमेरिकी दूतावास ने भी जारी की है चेतावनी
श्रीलंका में अमेरिकी दूतावास ने भी एक सुरक्षा चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है अरुगम खाड़ी क्षेत्र में लोकप्रिय पर्यटन स्थलों को निशाना बनाकर हमले की पुष्ट सूचना मिली है। ऐसे में अमेरिकी नागरिकों को अगली सूचना तक अरुगम खाड़ी क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया जाता है। हालांकि, इसके बारे में ज्यादा डिटेल नहीं दी गई है।
जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने कहा-तुरंत छोड़ो तट
इस बीच, जर्मनी के विदेश मंत्रालय ने भी पर्यटन स्थलों पर संभावित हमलों के संकेत का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को जल्द से जल्द अरुगम समेत तटीय पर्यटन क्षेत्र को खाली करने को कहा है। आतंकी हमलों से बचने के लिए जितनी जल्दी हो सके इसे छोड़ने की अपील की है।
इजरायलियों को हिब्रू वाली टी-शर्ट पहनने पर रोक
अमेरिका और इजरायल ने अपने अलर्ट में कहा है कि इजरायली नागरिकों या दूसरे लोगों को यह सलाह दी जाती है कि वो खुले तौर पर ऐसी किसी भी चीज का प्रदर्शन करने से बचें जो उन्हें इजरायली नागरिक के रूप में पहचान सके। हिब्रू में लिखी टी-शर्ट या कोई भी प्रतीक जो इजरायलियों के धर्म या राष्ट्रीयता का खुलासा करता हो, उसे कतई न पहनें।
अरुगम में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात
श्रीलंका में अरुगम इलाके में बड़ी संख्या पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सभी को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। पुलिस प्रवक्ता निहाल थल्दुवा ने कोलंबो में जारी एक वीडियो बयान में कहा कि इलाके में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। यह क्षेत्र सर्फिंग के लिए एक लोकप्रिय स्थान है और इसने बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित किया है। हम इजरायली पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुस्तैदी से काम कर रहे हैं।
8 महीने में 15 लाख टूरिस्ट पहुंचे, इसमें से 20 हजार इजरायली
सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल के पहले आठ महीनों में 15 लाख पर्यटक श्रीलंका पहुंचे, जिनमें इजरायल से कुल 20,515 पर्यटक शामिल थे। श्रीलंका अपने प्राचीन समुद्र तटों, चाय बागानों और ऐतिहासिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर पर्यटकों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है क्योंकि यह द्वीप राष्ट्र गंभीर वित्तीय संकट से उबर रहा है।
क्या हिंद महासागर में हिजबुल्लाह या हमास का हो सकता है हमला
इजरायल, अमेरिका और जर्मनी की सरकारों को जिस आतंकी खतरे की सूचना मिली है, उसके तार किससे जुड़े हैं, ये स्पष्ट तो नहीं हैं। इजरायल की इस वक्त हिजबुल्लाह और हमास से जंग चल रही है। ऐसे में यह खतरा कुछ भी हो सकता है। हिंद महासागर के इलाके में ऐसा कोई हमला होता है तो यह भारत के लिए भी चिंता की बात हो सकती है।