'बिग बॉस' फेम और तजाकिस्तान के सिंगर अब्दु रोजिक से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ हो रही है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें 14 फरवीर को समन जारी किया था, जिसके बाद मंगलवार, 27 फरवरी को अब्दु से पूछताछ की गई। अपनी क्यूटनेस और नेकदिली से दर्शकों का दिल जीतने वाले इस 'छोटा भाईजान' के फैंस जाहिर तौर पर इसको लेकर चिंता में हैं। अब्दु का मनी लॉन्ड्रिंग केस से क्या कनेक्शन है और आखिर उनसे क्यों पूछताछ हुई है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह के दावे हो रहे हैं। इस बीच अब्दु के वकील ने मामले की सच्चाई सामने रखी है। आइए, समझते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है।मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्दु रोजिक से दोबारा भी पूछताछ हो सकती है। बुधवार को सिंगर से पूछताछ के बाद उनके वकील प्रशांत पाटिल ने इस बाबत मीडिया से बात की। 'आजतक' संग बात करते हुए वकील ने कहा, 'यह सच है कि अब्दु रोजिक को प्रवर्तन निदेशालय ने बुलाया था। वह पूछताछ में पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन यह मामला सीधे तौर पर उनसे नहीं जुड़ा है, बल्कि यह अली असगर शिराजी से जुड़ा है। मेरे क्लाइंट का इस मामले से सीधे तौर पर कोई लेना देना नहीं है।'
ED के सामने गवाह के तौर पर अब्दु ने दर्ज करवाया बयान
वकील प्रशांत पाटिल ने बताया, 'मेरे क्लाइंट अब्दु रोजिक से सरकारी चश्मदीद के तौर पर बयान दर्ज करवाने को कहा गया था। ऐसे में देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए अब्दु बयान देने के लिए मुंबई आए। इस मामले में उन पर कोई आरोप नहीं है। फिलहाल, उन्हें दूसरी बार पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है। लेकिन यदि ED को फिर जरूरत पड़ी तो वह जांच में अपना पूरा सहयोग देंगे।'
रेस्टोरेंट से जुड़ा है मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला
पिछले दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि अब्दु रोजिक ने मुंबई में अपना जो रेस्टोरेंट खोला है, मनी लॉन्ड्रिंग के इस केस का उससे जुड़े फाइनेंस से कनेक्शन है। लेकिन वकील ने इन आरोपों को खारिज किया। प्रशांत पाटिल ने कहा, 'यहां जिस रेस्टोरेंट की बात हो रही है, जो अली असगर शिराजी का है, उन्होंने सेलिब्रिटी होने के नाते अब्दु रोजिक को रेस्टोरेंट के उद्घाटन में बुलाया था। अब्दु उस रेस्टोरेंट के ब्रांड एम्बेसडर भी नहीं हैं। ऐसे में पैसों के लेन-देन की कोई बात नहीं हुई है।'
'अब्दु रेस्टोरेंट के मालिक या हिस्सेदार नहीं'
प्रशांत पाटिल ने बताया कि अब्दु को रेस्टोरेंट का ब्रांड एंबेसडर बनाने की बात जरूर हुई थी, लेकिन इसके लिए उन्हें साइन नहीं किया गया है। यह सिर्फ जुबानी बातचीत थी। इसके लिए उन्हें कोई रकम भी नहीं दी गई है। अब्दु को उस रेस्टोरेंट के फायदा का कुछ हिस्सा मिलना था, जो उन्हें कभी नहीं मिला। यह मई 2023 की बात है।
'बिग बॉस' के बाद अब्दु ने किया था 'बुर्गिर' रेस्टोरेंट का उद्घाटन
बता दें कि अब्दु रोजिक सिंगर के साथ ही बिजनसमैन भी हैं। 'बिग बॉस 16' शो से बाहर निकलने के बाद अब्दु ने मुंबई में 'बुर्गिर' नाम से एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया था। बताया जाता है कि इस रेस्टोरेंट में किसी दूसरी कंपनी का पैसा लगा है। यह कंपनी ड्रग्स का कारोबार करती है और इसी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के सुराग ढूंढ़ते हुए ED ने अब्दु को पूछताछ के लिए समन भेजा था।