रायपुर, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में नंदनवन जंगल सफारी नवा रायपुर में वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मनाया गया। दो अक्टूबर से शुरू हुए वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत जंगल सफारी में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री पी.व्ही. नरसिंग राव तथा संचालक सह वन मंडलाधिकारी श्रीमती एम.मर्सिबेला के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसके तहत दो अक्टूबर को वन एवं वन्य प्राणियों के प्रति जन-जागरूकता के लिए रैली निकाली गई। इसी तरह 3 अक्टूबर को जंगल सफारी घूमने आए पर्यटकों के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें शामिल 180 पर्यटकों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। इस कड़ी में 4 अक्टूबर को जंगल सफारी से लगे ग्राम उपरवारा, पचेड़ा, भेलवाडीह, खंडवा एवं कुर्रू के विभिन्न प्राथमिक से हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों के चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कक्षा छठवी से लेकर आठवीं तक के 300 स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सहायक संचालक नंदनवन जंगल सफारी श्री अभय कुमार पांडेय ने बताया कि इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उपरवारा से श्री साहिल धु्रव, द्वितीय स्थान पर कुमारी यामिनी साहू तथा तृतीय स्थान पर कुमारी मानसी यदु रहे।
वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत 5 अक्टूबर को मानव वन्य प्राणी सह अस्तित्व विषय पर निबंध तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें शामिल 150 बच्चों में प्रथम स्थान पर कुमारी कल्पना, द्वितीय स्थान पर चंद्रकांत साहू तथा तृतीय स्थान पर कुमारी भगवती साहू रहे। इस कड़ी में 6 अक्टूबर को वन्य प्राणी से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया था। इसमें 130 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुलशन साहू, द्वितीय स्थान नीतिश हरवंश तथा तृतीय स्थान कुमारी सत्या ध्रुव ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रतिदिन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को 7 अक्टूबर को जंगल सफारी तथा नंदनवन जू का भ्रमण कराया गया।