भविष्य में क्या तूफान और खतरनाक होते जाएंगे
कई स्टडी के अनुसार, समुद्र की सतह के बढ़ते तापमान से बढ़ती नमी के कारण तूफान में बारिश की तीव्रता उम्मीद से दोगुनी तेजी से बढ़ेगी। तापमान बढ़ने के साथ उष्णकटिबंधीय तूफानी हवाएं मजबूत होंगी। तेज हवाओं वाले तूफानों से बारिश की दर भी बढ़ती जाती है। यह आने वाले समय में ज्यादा विनाशकारी साबित होगी। वजह यह है कि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से समुद्र का पानी लगातार गर्म हो रहा है। महज अरब सागर का पानी अब तक 1.2 सेंटीग्रेड गर्म हो चुका है।
अमेरिका में तूफान ने मचाई भारी तबाही, 5 लाख लोग अंधेरे में
इसी साल मई में अमेरिका के दक्षिणी मैदानी क्षेत्रों ओजार्क्स समेत चार प्रांतों में तूफान से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों घर तबाह हो गए। बिजली संकट की वजह से 5 लाख लोगों को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा था।