विधानसभा में होगी असली परीक्षा
विधानसभा चुनाव इस जमीनी स्तर के राजनीतिक दल गठबंधन की मजबूती और गंभीरता की परीक्षा होंगे। लोकसभा चुनावों में बीजेपी और उसके सहयोगियों को हराना ही लक्ष्य था। लेकिन राज्यों के चुनावों में स्थानीय मुद्दे बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसलिए, सहयोग के इस दौर में नई मांगों का सामना करना पड़ सकता है।
बीजेपी को आरएसएस के नेटवर्क से हुआ फायदा
इस गठबंधन पर खास ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि बीजेपी को लंबे समय से संघ परिवार के माध्यम से ऐसे ही नागरिक समाज संगठनों के अपने नेटवर्क से फायदा हुआ है। न केवल महाराष्ट्र में बल्कि हरियाणा जैसे अन्य चुनावी राज्यों में भी, जहां भारत जोड़ो अभियान का राष्ट्रीय मुख्यालय स्थित है, समान आधार बनाने के विपक्ष के प्रयास भारतीय राजनीति में एक रणनीतिक बदलाव का संकेत देते हैं। केवल समय ही बताएगा कि ये नए सहयोगी राजनीतिक परिदृश्य को कैसे बदलते हैं, और क्या राजनीतिक दल GOs से किए गए अपने वादों को निभाते हैं।