वेटरन एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपने करियर की फिल्म 'डाकू हसीना' को लेकर एक खुलासा किया है। 72 वर्षीय एक्ट्रेस ने बताया कि इस फिल्म के शूट के दौरान वह प्रेगनेंट हो गई थीं। एक पोस्ट में जीनत ने बताया है कि प्रेग्नेंसी में उन्होंने कैसे रिस्की सीन शूट किए थे और मेकर्स को क्या तरकीब अपनानी पड़ी थीं। 'डाकू हसीना' फ्लॉप रही थी, पर जीनता का कहना है कि यह फिल्म उस समय के हिसाब से एकदम सही थी। 'डाकू हसीना' साल 1987 में रिलीज हुई थी। फिल्म में जीनत अमान के अलावा रजनीकांत थे।Zeenat Aman ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'डाकू हसीना' के शूट से कुछ तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में वह हाथ में गन लिए नजर आ रही हैं और अन्य दो तस्वीरों में फिल्म का पोस्टर है। जीनत अमान ने साल 1985 में एक्टर मजहर खान से शादी की थी और 1989 में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था।
जीनत अमान ने बताया 'डाकू हसीना' के वक्त प्रेग्नेंसी का किस्सा
जीनत ने लिखा, 'जब रूपा के माता-पिता को गांव के शक्तिशाली दबंगों द्वारा मार दिया जाता है, तो वह अनाथ हो जाती है। वह बदला लेने के लिए कुख्यात डकैत मंगल सिंह की मदद लेती है। उसके मार्गदर्शन में, वह क्रूर डाकू हसीना में बदल जाती है, और इस तरह उसके आतंक का शासन शुरू होता है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़ती है। लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है। एसपी रंजीत सक्सेना और महिला डकैत के बीच क्या रिश्ता है?'