आर्थिक मदद का भी प्रावधान
इसके हिसाब से 23 साल की उम्र तक या रोजगार मिलने तक पीड़िता को हर महीने चार हजार रुपए की आर्थिक मदद भी दी जाएगी। इस पहल के तहत डेडिकेटेड चाइल्ड केयर यूनिट भी स्थापित किए जाने की बात पर मुहर लगी है।
विपक्ष ने साधा निशाना
हालांकि कांग्रेस ने इस पहल पर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा है। एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसे लेकर प्रदेश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने प्रशासन के पास संसाधन न होने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने सरकार से पीड़िताओं के लिए ठोस मंच तैयार करने की भी बात कही है।