अंकारा। तुर्की में 116 वर्षीय एक महिला कोविड-19 को मात देकर महामारी को हराने वाले सबसे उम्रदराज लोगों में शामिल हो गई। जानकारी के मुताबिक आयसे कराते नाम की इस महिला को अब एक सामान्य वार्ड में ले जाया गया है। उनके बेटे इब्राहिम ने कहा कि मेरी मां 116 साल की उम्र में बीमार पड़ गईं और तीन सप्ताह तक गहन चिकित्सा इकाई में रहीं। उनका स्वास्थ्य अब बहुत अच्छा है और वह ठीक हो रही हैं। इससे पहले फ्रांसीसी नन सिस्टर आंद्रे फरवरी में अपने 117वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले कोविड-19 से उबर गईं थीं। वह बीमारी से उबरने वाली दूसरी सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति हैं।