नई दिल्ली । इंडियन बैंक ने कहा कि उसने तीन गैर-निष्पादित आस्ति (एनपीए) खातों के संबंध में रिजर्व बैंक को 266 करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की सूचना दी है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इन गैर-निष्पादित खातों को धोखाधड़ी वाले खाते घोषित किया गया है और नियामकीय जरूरत के मुताबिक इसकी जानकारी रिजर्व बैंक को दी गई है।
बैंक ने 166.89 करोड़ रुपए के बकाया के साथ एमपी बॉर्डर चेकपोस्ट डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड, पुणे शोलापुर सड़क विकास (72.76 करोड़ रुपए) और सोनाक (27.08 करोड़ रुपए) को धोखधड़ी वाला घोषित किया है। इंडियन बैंक में इसी साल मार्च के महीने के दौरान भी 35 करोड़ रुपए का एक फ्रॉड हुआ था, जिसकी जानकारी बैंक ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को दी थी। उस दौरान भी तीन खातों में गड़बड़ी पाई गई थी, लेकिन तब अमाउंट छोटा था, लेकिन अब बड़ा है।