फिच ने निगेटिव वॉच में रखे अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड, शेयरों में आई गिरावट
Updated on
26-11-2024 03:02 PM
नई दिल्ली: क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अडानी ग्रुप के कुछ बॉन्ड्स को नेगेटिव वॉच में डाला है। अमेरिका के अभियोजकों ने अडानी ग्रुप के कुछ अधिकारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है। इसके बाद फिच ने यह कदम उठाया है। इससे मंगलवार को ग्रुप के शेयरों में 8% तक की गिरावट आई। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई। यह कारोबार के दौरान 8% गिरकर 52 सप्ताह के निचले स्तर 893 रुपये पर आ गया। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी टोटल गैस में भी क्रमशः लगभग 5% और 3% की महत्वपूर्ण गिरावट देखी गई। इस बीच, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, अडानी पावर और अडानी विल्मर के शेयरों में 2% से 3% के बीच की गिरावट आई।