टेस्ला, फाल्कन, हाइपरलूप, स्टारलिंक, न्यूरालिंक... 40 साल में 48 प्रॉडक्ट्स बना चुके हैं एलन मस्क
Updated on
26-11-2024 03:01 PM
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ 348 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि वह दुनिया के पहले ट्रिलिनेयर होंगे। साल 2027 में उन्हें यह मुकाम हासिल हो सकता है। 28 जून 1971 को दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में जन्मे और पेशे से इंजीनियर मस्क एक साथ कई कंपनियां चला रहे हैं। वह इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ होने के साथ-साथ ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर हैं। इसके साथ ही कई दूसरी कंपनियों में भी उनका निवेश और हिस्सेदारी है। मस्क की उम्र अभी 53 साल है और वह अब तक 48 प्रॉडक्ट्स बना चुके हैं।