पठानकोट के सैन्य क्षेत्र मामून से सटे इलाके के गांव फंगतौली में बीती रात एक बार फिर संदिग्धों की मूवमेंट सामने आई है। गांववासी बलराम सिंह के अनुसार रात करीब 2.30 बजे तीन संदिग्ध दीवार फांदकर उसके घर आए और आवाज देकर रोटी की मांग की, लेकिन उन्होंने कमरे जा दरवाज़ा नहीं खोला और ना ही उनकी आवाज का कोई प्रतिउत्तर दिया।
बलराम सिंह ने बताया कि तीनों संदिग्धों के पास बड़े बड़े बैग थे और उन्होंने काले रंग के कपड़े पहने थे। उन्होंने आवाज देकर कहा कि उठो, हमें भूख लगी गई रोटी दो। तीन चार बार बोले और फिर लाल रंग की लाइट पर्दे पर डाल डराने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
नहीं लग सका पुलिस का फोन
जिसके बाद बलराम की पत्नी ने पुलिस को फोन करने के लिए कहा। स्टोर में जाकर पुलिस को फोन करने की कोशिश की। पर नेटवर्क ना होने के कारण फोन नहीं हो सका। अपने चाचा का फोन भी नहीं मिला। चुपचाप पर्दे के पीछे से उनकी मूवमेंट को देखते रहे। इस बीच ऊपर हेलिकॉप्टर गुजरने की आवाज की सुनकर संदिग्ध सीढ़ियों के नीचे आ जाते और कभी सीढ़ियों के ऊपर। सुबह करीब साढ़े चार बजे तक उनकी मूवमेंट वहां रही।
23 जुलाई को भी दिखाई दिए थे 7 संदिग्ध
आपको बता दें कि बीती 23 जुलाई की शाम करीब सात बजे इसी गांव में सात संदिग्धों को देखा गया था। जब उन्होंने गांव की महिला सीमा देवी के घर आकर पानी मांग कर पिया था। इन सात संदिग्धों की मूवमेंट सामने आने के बाद BSF और पंजाब पुलिस की और से सर्च अभियान चलाया गया था। हालांकि, अभी तक इनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन जंगली इलाके में एक स्थान पर संदिग्धों के बूटों के निशान मिले थे।