मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के अंतर्गत विदिशा, रायसेन परियोजना मण्डल भोपाल के परियोजना परिक्षेत्र शमशाबाद में वन भूमि के अतिक्रामकों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की गई। इसमें अतिक्रामकों से 35 हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण कर बोई गई फसल नष्ट करते हुए 23 सितम्बर को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। वन भूमि के अतिक्रामकों के खिलाफ राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देश पर मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक विदिशा-रायसेन परियोजना मण्डल भोपाल श्री तरुण कौरव के नेतृत्व में एसडीएम शमशाबाद, एसडीओपी लटेरी, तहसीलदार शमशाबाद, थाना प्रभारी शमशाबाद एवं वन विभाग शमशाबाद के स्टॉफ, राजस्व अमले और पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रामकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई कर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।